नहीं मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, एमएसपी कानून लागू करने में देर न करे सरकार

गाजियाबाद में राकेश टिकैत ने कहा- : नहीं मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, एमएसपी कानून लागू करने में देर न करे सरकार

नहीं मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, एमएसपी कानून लागू करने में देर न करे सरकार

Google Image | राकेश टिकैत

Ghaziabad News : एक निजी कार्यक्रम में गाजियाबाद आए किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार से एमएसपी गारंटी कानून को लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान से जरूरी खरीद करने के बाद एमएसपी लागू कर दे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।  

यह है पूरा मामला
गाजियाबाद आए किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने एमएसपी और किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर कहा कि किसानों की हालत बेहद खराब स्थिति में है। सरकार को चाहिए कि किसानों के गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करते हुए उसकी समस्याओं का समाधान करे। मिल पर गन्ना डालते किसानों को दो माह का समय हो गया है, लेकिन अब तक गन्ने का रेट तय नहीं किया गया है। सरकार को गन्ने का रेट तय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्ने का रेट पिछली बार भी कम था। जिस प्रकार चीनी का रेट अधिक है, उसी प्रकार गन्ने का रेट भी अधिक होना चाहिए। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी निमंत्रण नहीं मिला है। यदि निमंत्रण मिलेगा तो अवश्य जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.