इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फॉलोअर्स, लाइव आकर बोली- मुझसे बड़ी गलती हो गई

गाजियाबाद की सड़क पर रैंप वॉक करने वाली अरेस्ट : इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फॉलोअर्स, लाइव आकर बोली- मुझसे बड़ी गलती हो गई

इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फॉलोअर्स, लाइव आकर बोली- मुझसे बड़ी गलती हो गई

Tricity Today | वैशाली

Ghaziabad : गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके रैंप वॉक और फ्लाइंग किस करने वाली वैशाली चौधरी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। हालांकि, गाजियाबाद कोर्ट से वैशाली चौधरी को जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद वैशाली ने अपनी गलती मानी है। उसने इंस्टाग्राम के माध्यम से लाइव होकर अपनी गलती मानी। इसके अलावा उसने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो गलती मैंने की है, वह गलती कोई ना करें, किसी भी सड़क पर किसी को वीडियो नहीं बनानी चाहिए। वैशाली के इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं।

वीडियो में क्या है
वीडियो 16 सेकंड का है, जो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक खूबसूरत लड़की ने गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रैंप वॉक करते हुए का वीडियो बनाया है। वीडियो के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया और गाड़ी के खिलाफ 17 हजार रुपए का चालान काटा है। इसके अलावा पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर अगली बार कहीं पर यह गाड़ी स्टंटबाजी में दिखाई देगी तो और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की एलिवेटेड रोड पर रैंप वॉक कर रही है। लड़की के साथ UP14 EV 2159 गाड़ी है।

पुलिस ने धारा-151 के तहत लिया एक्शन
गाजियाबाद पुलिस ने वैशाली चौधरी के खिलाफ आईपीएस की धारा-151 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने वैशाली को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया और वहां से उसको जमानत मिल गई। जमानत मिलते ही उसने सबसे पहले पुलिस से माफी मांगी और उसके बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा, "मुझसे गलती हुई है, लेकिन यह गलती आप ना दोहराएं।" वैशाली ने आगे कहा, "वीडियो में कोई गलत संदेश नहीं देना चाहती थी और ना ही ऐसा कोई मेरा इरादा था, लेकिन गलती के लिए मैं माफी मांगती हूं।"

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर वैशाली चौधरी ने लाल कलर की स्विफ्ट गाड़ी खड़ी करके वीडियो बनाई थी। वीडियो में वैशाली चौधरी पहले रैंप वॉक करती है और उसके बाद फ्लाइंग KISS करती है। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के मालिक महेंद्र सिंह के खिलाफ 17 हजार रुपए का चालान काट दिया और सड़क पर वीडियो बनाने वाली लड़की की तलाश करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने फ्लाइंग किस करने वाली वैशाली चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.