Ghaziabad News : रैपिड रेल के कुछ नए फोटो सामने आए हैं। गोली की तरह चलने वाली इस ट्रेन की झलक को देखकर आप रैपिड रेल के दीवाने हो जाओगे। यह 5 फोटो सोशल मीडिया के जरिए काफी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इस रैपिड रेल के चलने के बाद दिल्ली से मिनट के बीच की दूरी कुछ मिनटों में तय हो जाएगी। यह देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है, जिसको बहुत ही जल्द चलाया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि होली के आस-पास पहले चरण में साहिबाबाद तक गोली की तरह चलने वाली यह रैपिड रेल चलाई जाएगी। 3 चरणों में हो रहा काम पूरा
दिल्ली से मेरठ के बीच बनने वाली रैपिड रेल पूरे रूट पर 2025 तक शुरू हो जाएगी। इसको 3 चरणों में बनाया जा रहा है। पहले चरण में गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर के बीच में चलेगी। बताया जा रहा है कि होली तक देश की सबसे पहली और गोली की तरह चलने वाली रैपिड रेल पटरी पर आ जाएगी। पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और अब केवल उद्घाटन होने की देरी है। मिली जानकारी के मुताबिक आरआरटीएस कॉरपोरेशन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर वक्त मांग लिया है।
दिल्ली से मेरठ तक का सफर सिर्फ 50 मिनट में होगा तय
रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर रूट पर दौड़ेगी। इस रैपिड के माध्यम से दिल्ली से मेरठ के बीच सिर्फ 50 मिनट में पहुंचा जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि रोजाना 8 लाख से अधिक यात्री इस रेल का फायदा ले सकते हैं। पहले चरण में गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुराई डिपो तक रेपिड रेल दौड़ेगी। पहले चरण में 17 किलोमीटर में रेपिड रेल चलेगी। इस ट्रेन को अत्यधिक आधुनिक तकनीकी से तैयार किया गया है। यात्रियों को इसमें बेहद आराम महसूस होगा। रैपिड रेल की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
ज्यादा से ज्यादा ₹170 में होगा दिल्ली-मेरठ का सफर तय
पहले चरण में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं। डीपीआर के मुताबिक एक किलोमीटर का सफर तय करने में ज्यादा से ज्यादा ₹2 की कीमत लगेगी। इसका मतलब यह है कि दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर का सफर ज्यादा से ज्यादा ₹170 हो जाएगा। किराए के लिए किसी निजी एजेंसी का चयन नहीं किया गया है। मेट्रो बनाने वाली कंपनी सब कुछ तय करेगी।