धरे गए रीलबाज दबंग, CISF रोड पर कैब चालक को सरेराह डंडों से पीटा था 

गाजियाबाद पुलिस का गुड वर्क : धरे गए रीलबाज दबंग, CISF रोड पर कैब चालक को सरेराह डंडों से पीटा था 

 धरे गए रीलबाज दबंग, CISF रोड पर कैब चालक को सरेराह डंडों से पीटा था 

Tricity Today | इंदिरापुरम थाने की हवालात में दबंग रीलबाज

Ghaziabad News : इंदिरापुरम थाना पुलिस ने CISF रोड पर कैब चालक को सरेराह डंडों से मारने वाले रीलबाज दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है। टाटा नेक्सॉन कार में सवार दबंग Sun Roof खोलकर रील बना रहे थे। रील बनाने के दौरान कैब चालक के ओवरटेक करने पर लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर गए थे। अभियुक्त कैब की चाभी भी लूटकर ले गए थे। पुलिस ने युवकों के कब्जे से कार भी बरामद कर ली है। कैब चालक नारायण प्रताप सिंह उर्फ विशाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। 

वीडियो देख पहुंची थी पुलिस
विशाल के भाई अभय चौहान की तहरीर पर पुलिस ने टाटा नेक्सॉन कार HR10AP5011 सवार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।  कैब चालक के साथ सरे राह लाठी डंडों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और अधमरी हालत में सड़क पर पड़े कैब चालक को अस्पताल में भर्ती कराया था। 

सोनीपत के रहने वाले हैं तीनों युवक
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में सोनीपत के पटेल नगर निवासी 24 वर्षीय मोहित पुत्र रामकरण, सोनीपत में कुंडली थानाक्षेत्र के नाथपुर निवासी 18 वर्षीय सागर पुत्र कृष्ण कुमार और 24 वर्षीय आकाश पुत्र जयप्रकाश को छिजारसी कट के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस वह टाटा नेक्सॉन कार भी बरामद कर ली, जिसमें सवार होकर दबंग रील बना रहे थे। 

कार ओवरटेक करने को लेकर मारा था
पूछताछ के दौरान दबंगों ने पुलिस को बताया कि वह साहिबाबाद से सोनीपत की ओर जा रहे थे। CISF कट के पास कार संख्या -UP16JT8883 अर्टिगा कार सामने आ गई थी। गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हमारा झगड़ा हो गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.