एक साल की मासूम के सिर से मां- बाप का साया उठा, जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद से दुखद खबर : एक साल की मासूम के सिर से मां- बाप का साया उठा, जानिए पूरा मामला

एक साल की मासूम के सिर से मां- बाप का साया उठा, जानिए पूरा मामला

AI Generated | Symbolic Image

Ghaziabad News : गृह क्लेश ने एक साल की मासूम के सिर से मां- बाप, दोनों का साया उठा दिया। मामला लोनी की जवाहर नगर कालोनी का है। शुक्रवार को पति- पत्नी के बीच किसी बाद को लेकर विवाद हो गया था। पत्नी नाराज होकर घर से निकल गई। पति ने घर के बगल में रहने वाली अपनी मामी को यह बात बताई। इस पर मामी उसे खोजने पीछे- पीछे गई, लेकिन कहीं कुछ पता न चलने पर मामी वापस लौट आई। मामी ने घर का नजारा देख सन्न रह गई। युवक फंदे से झूलकर जान दे चुका था। पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी ने दिल्ली में जल निगम के अहाते में लगे पोल से लटककर जान दे दी।

किराए के मकान में रहता था परिवार
30 वर्षीय विजय प्रताप चौहान अपनी पत्नी शिवानी और एक साल की बेटी के साथ जवाहर नगर में किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार दोपहर विजय और शिवानी के ‌बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति के बीच काफी देर तक लड़ाई हुई। उसके बाद शिवानी नाराजगी में घर से निकल गई। पत्नी के जाने पर परेशान विजय तभी पड़ोस में रहने वाली अपनी मामी मीरा के पास पहुंचा और पूरी बात बताई।

मीरा बोली घर चल मैं देखती हूं
विजय से मीरा ने कहा कि अपने घर चल, मैं उसको देखकर लाती हूं। मीरा शिवानी को देखने निकल गई। लेकिन उसे शिवानी कहीं नहीं मिली। मीरा वापस विजय के घर पहुंची तो विजय का शव पंखे से झूलता देख सन्न रह गई। दूसरी ओर घर से नाराज होकर निकली पत्नी शिवानी को जब पति की मौत की सूचना मिली तो उसने दिल्ली के ज्योति नगर इलाके स्थित जल निगम के अहाते पोल से लटककर जान दे दी। शिवानी का मायका उसी इलाके में है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिवानी के भाई ने यह सूचना दी।



महिला ने 18वीं मंजिल से छलांग लगाई
राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 45 वर्षीय महिला ने 18वीं मंजिल से छलांग लगा दी। गार्ड की सूचना पर नीचे पहुंचे परिजन महिला को जिला एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंचे डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान रेनू दुआ के रूप में हुई है। वह चार्म्स कैसल सोसायटी में पति नंदलाल दुआ और बेटे हितेश दुआ के साथ रहती थीं। परिजनों के मुताबिक काफी दिनों से डिप्रेशन की शिकार थी। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.