आखिर पुलिस से हत्थे चढ़े मंदिरों के दानपात्र से पैसा चुराने वाले बॉबी और सनी, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर : आखिर पुलिस से हत्थे चढ़े मंदिरों के दानपात्र से पैसा चुराने वाले बॉबी और सनी, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

आखिर पुलिस से हत्थे चढ़े मंदिरों के दानपात्र से पैसा चुराने वाले बॉबी और सनी, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में शातिर, जानकारी देते डीसीपी राजेश कुमार।

Ghaziabad News : पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन के मंदिरों को निशाना बनाकर दानपात्र से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों में बने में मंदिरों से दान पात्र चोरी की दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं। अधिकतर मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं पुलिस काफी दिन से इस गिरोह‌ की तलाश में लगी थी।नंदग्राम थाना पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये चारों नशे के आदी हैं और मंदिर में रखे दान पात्रों को निशान बनाने में म‌ाहिर हैं। चोरी के वाहनों से वारदात को अंजाम देने के बाद दान पात्र से मिले पैसों से नशा और अन्य शौक पूरा करते थे।

चारों शातिर 19 से 22 वर्ष के हैं
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि नंदग्राम थाना पुलिस ने सनी पुत्र कृष्ण निवासी घूकना, बॉबी शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा, पीयूष पुत्र सुनील और अमन खान पुत्र अमजद निवासी बैंबे कालोनी, नंदग्राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी, एक बाइक और दानपात्रों से चोरी किए गए रुपयों में से 1990 रुपये बरामद किए हैं। चारों अभियुक्तों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। डीसीपी ने बताया कि पीयूष, बॉबी और सनी के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली के थानों में चोरी के पांच- पांच और अमन खान के खिलाफ छह मुकदमें दर्ज हैं।

कैश चुराने के लिए मंदिर रहते थे निशाने पर
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हम नशे के शौकीन हैं, चोरी करके जो पैसे मिलते थे, उन्हें नशे और दूसरे शौक पर खर्च करते थे। अ‌भियुक्तों ने बताया कैश चोरी करने के वे मंदिरों में रखे दानपात्रों को निशाना बनाते थे। दिन में रेकी करने के बाद रात को वारदात को अंजाम देते थे। वारदात को अंजाम देने के दौरान एक साथी दूर खड़ा होकर रेकी करता है और बाकी तीनों मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर कैश चोरी कर लेते हैं।

राजनगर एक्सटेंशन के मंदिरों से चोरी कबूली
डीसीपी के मुताबिक अभियुक्तो ने 19 नवंबर को राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रीटी सोसायटी, 22 नवंबर को क्लासिक रेजीडेंसी और 9 दिसंबर को केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी के मंदिर में रखे दान पात्र से कैश चोरी करने की बात कबूल की है। अभियुक्तों ने बताया कि उनके कब्जे से मिली नगदी दान पात्रों से ही चोरी की गई थी, बाकी रुपये हम लोगों ने खर्च कर लिए। अभियुक्तों से पुलिस ने दिल्ली चोरी की गई सुपर स्पेलेंडर बाइक, मेरठ से चोरी एक्टिवा स्कूटी और घटना में प्रयुक्त एक स्पलेंडर बाइक बरामद ‌की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.