Ghaziabad News : कुत्सित मानसिकता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सीसीटीवी कैमरे भी ऐसे लोगों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। ताजा मामला मोहन नगर स्थित वर्ल्ड स्कवायर मॉल का बताया जा रहा है। जहां पैसेज से गुजरती युवतियों में से एक के साथ छेड़खानी करता युवक कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रही है, मामले में पुलिस का कहना है कि युवक और युवती एक दूसरे के जानकार हैं, लेकिन वीडियो देखकर आप ही तय करिए कि असली मामला क्या है?
युवती बचने के लिए दीवार से सटी जा रही है
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे चार युवतियां एक बच्चे और एक युवक के साथ गैलरी से गुजर रही हैं और सामने से आता नीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक इन युवतियों में से एक को बैड टच कर रहा है। युवती अपने बचाव में दीवार में घुसी जा रही है लेकिन मनचला बाज नहीं आया। उसने अपनी कुत्सित मानसिकता को अंजाम देकर ही दम लिया।
सीसीटीवी निगरानी में यह हाल!
सबको पता है कि मॉल में सब कुछ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है, लेकिन फिर भी यह हाल है। इसका मतलब तो यही हुआ ना कि मनचलों के जहन में किसी का डर नहीं है। अब देखना यह है कि आपस में जानकार होने की बात कहकर मामले को हल्का करने में लगी पुलिस को कब इसकी गंभीरता समझ में आती है।