ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर पुलिस वाला, 10 हजार की रिश्वत पड़ी भारी

गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर : ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर पुलिस वाला, 10 हजार की रिश्वत पड़ी भारी

ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर पुलिस वाला, 10 हजार की रिश्वत पड़ी भारी

Tricity Today | एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में टीएसआई हरिओम राजपूत।

Ghaziabad News : गाजियाबाद में यूपी गेट के पास से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के सब- इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा है। टीएसआई को टीम ने ट्रैप करने के बाद ऑटो चालक से 10 हजार रुपये की ‌रिश्वम लेते रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी की टीम टीएसआई हरिओम राजपूत के खिलाफ कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद अपने साथ मेरठ ले गई, जहां उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

प्रति ऑटो पांच हजार की वसूली
एसीबी के हत्थे चढ़ा टीएसआई एक ऑटो रिक्शा से पांच हजार रुपये प्रति माह वसूलता था। पैसा देने में आनाकानी करने वालों को चालान और सीज करने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है। खोड़ा ‌निवासी नितिन गुप्ता के पांच ऑटो रिक्शा चलते हैं, एक रिक्शा वह खुद ड्राइव करते हैं। हर ऑटो से प्रतिमाह पांच हजार रुपये की वसूली टीएसआई ने फिक्स कर रखी थी। जरा सी देर होने पर वह चालान और सीज करने की धमकी देता था। पैसे दे देकर परेशान हो गए नितिन  ने एंटी करप्शन ब्यूरो के मेरठ कार्यालया में टीएसआई की शिकायत कर दी।

रिश्वत लेता ट्रैप हुआ टीएसआई
शिकायत पर शुक्रवार को एसीबी की टीम ने टीएसआई को ट्रैप कर लिया। ऑटो चालक ने टीएसआई को पैसे देने के बात कही तो उसने यूपी गेट के पास ही ट्रैफिक लाइट पर आकर पैसे देने को कहा। जैसे ही ट्रैफिक लाइट पर पहुंचकर ऑटो चालक ने पैसे दिए, टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतत्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपी को अपने साथ मेरठ ले गई।

निलंबन और विभागीय जांच की संस्तुति
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर टीएसआई हरिओम राजपूत को निलंबन और विभागीय जांच की संस्तुति की गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.