Sensational News From Ghaziabad Married Woman Committed Suicide By Jumping From A Building Under Construction In Indirapuram The Woman Lived In Vasundhara With Her Husband
गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर : पति से विवाद के बाद विवाहिता ने घर छोड़ा फिर इंदिरापुरम में निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी
Ghaziabad News : पति से विवाद के बाद घर से निकली विवाहिता ने इंदिरापुरम में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। किसी ने डायल- 112 पर पुलिस को बिल्डिंग के नीचे शव पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान ज्योति वर्मा के रूप में हुई है। ज्योति वर्मा अपने पति नितीश के साथ वसुंधरा के सेक्टर-10 में रहती थी। नितीश साहिबाबाद साइट -चार में बतौर जूनियर इंजीनियर (जेई) हैं।
पति के साथ रहता था विवाद
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्योति वर्मा मूलरूप से आजमगढ़ जनपद की रहने वाली थी। ज्योति और नितीश का करीब एक साल पहले विवाह हुआ था। विवाद के बाद से वह वसुंधरा में अपने पति के साथ रहती थी। एसीपी ने बताया कि पति- पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था। सोमवार शाम को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और करीब साढ़े छह ज्योति नाराजगी में घर से निकल गई थी। उसके पति ने देर रात इंदिरापुरम में ज्योति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह रात को नहीं लौटी। मंगलवार सुबह दस बजे पुलिस को ज्योति शव बरामद हुआ।
निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदी
एसीपी का कहना है कि अभी तक हुई जांच के मुताबिक यही प्रतीत हो रहा है कि ज्योति वर्मा ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की है। ज्योति का शव इंदिरापुरम के नीतिखंड चौकी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे पड़ा मिला है। मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।