Ghaziabad News : गाजियाबाद से बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। लिंक रोड थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला के देवर ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। महिला अपने पति और भाई को साथ लेकर देवर को उलाहना देने पहुंची तो आरोपी ने मारपीट की। मामले में महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि लिंक रोड थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महाराजपुर गांव में रहते हैं देवर- भाभी
लिंक रोड थाना पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी और साले के साथ महाराजपुर गांव में किराए के मकान में रहता है। कुछ ही दूरी पर उसका चचेरा भाई भी रहता है। आरोप है कि चचेरे भाई ने पीड़ित की पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पत्नी परेशान हो गई। उसके इस बात की शिकायत पति से की। इस पर युवक अपनी पत्नी और साले को साथ लेकर चचेरे भाई के पास गया और उससे नाराजगी जाहिर की।
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
युवक ने लिंक रोड थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के बाद शिकायत पर आरोपी चचेरे भाई ने युवक, उसकी पत्नी और साले के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भी किराए के मकान में रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है।