जूस में मिलाकर पिला रहे थे पेशाब, जनता को पता चला तो ...

गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर : जूस में मिलाकर पिला रहे थे पेशाब, जनता को पता चला तो ...

जूस में मिलाकर पिला रहे थे पेशाब, जनता को पता चला तो ...

Tricity Today | Viral video clips

Ghaziabad News : इंसान की मानसिकता किस हद तक खराब हो गई है। कभी थूक लगाकर रोटियां बनाने और कभी खाद्य पदार्थों में थूककर परोसने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इस तरह की घटिया हरकतों के पीछे के कारण जाने के लिए गंभीरता के साथ जांच करने की जरूरत है, ऐसे मामले आये दिन माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं, अधिकतर मामलों धर्म विशेष के लोगों की संलिप्तता पाई जा रही है। इस तरह के घटिया मामले अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

पब्लिक ने आरोपी जूस संचालक को धुना
अब गाजियाबाद के लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक जूस कॉर्नर पर जूस में पेशाब मिलाकर पिलाया जा रहा था। पब्लिक को इस बात की जानकारी मिली थी कॉर्नर संचालकों की जमकर धुनाई की और पुलिस ‌के हवाले कर दिया। आरोपी की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोनी बार्डर थाना पुलिस ने एक युवक और उसके साथ काम करने वाले एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने एक लीटर पेशाब बरामद किया
जूस में मानव ‌मूत्र मिलाकर लोगों को पिलाने का सनसनीखेज मामला लोनी बार्डर की इंदिरापुरी चौकी क्षेत्र का का है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद खुशी जूस कार्नर पर छापा मारकर एक केन में रखा गया एक लीटर मानव मूत्र बरामद किया है। पुलिस ने मौके से कॉर्नर संचालक आमिर पुत्र साबिर खान और उसके बाल सहयोगी को हिरासत में लिया है।

क्या बोले एसीपी लोनी
एसीपी एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि सूचना पर खुशी जूस कॉर्नर से एक केन में रखा पेशाब बरामद करने के बाद जूस संचालक और उसका एक सहयोगीहिरासत में लिया गया है। पुलिस अ‌भियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.