Ghazibad News : डासना निवासी सलाउद्दीन मलिक ने वेव सिटी थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसे “हासिम बाबा गैंग” के नाम पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पीड़ित ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस को दी तहरीर के साथ ही वीडियो में भी सलाउद्दीन ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुर रहमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सलाउद्दीन का आरोप है कि विधायक के इशारे पर 'हासिम बाबा गैंग' के गुर्गों उन्हें और दिल्ली में उनके समधी व स्क्रैप व्यापारी इरशाद को धमकियां दे रहे हैं।
सद्दाम से 19 लाख रुपये का विवाद है जड़
सलाउद्दीन मलिक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि इरशाद का स्क्रैप व्यापारी सद्दाम के साथ 19 लाख रुपये का विवाद है। समधी के कहने पर मैं भी विधायक के यहां मामले के सुलहनामें में गया था। आरोप है कि विधायक के नाम पर सद्दाम धमकाता था और विधायक के बुलाने पर ही हम वहां गए थे लेकिन कोई हल नहीं निकला। विधायक के यहां जाने के बाद मुझे भी धमकियां आने लगीं।
पैसे मांगे तो तुम्हारे रिश्तेदार का इंतजाम कर देंगे
व्हाट्सएप कॉल पर मुझे कहा गया कि तुम्हारे रिश्तेदार ने सद्दाम या विधायक से पैसे तकादा किया तो हम तुम्हारे रिश्तेदार का इंतजाम कर देंगे। सलाउद्दीन के मुताबिक कॉलर ने अपना नाम इकरार कुरैशी बताते हुए कहा कि वह “हासिम बाबा गैंग” से है। 6 नवंबर को पुलिस को दी तहरीर में सलाउद्दीन मलिक ने कहा है कि 5 नवंबर को फिर से धमकी भरी कॉल आईं। कॉल आने के बाद से सलाउद्दीन और परिवार काफी डरा हुआ है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।
एक वीडियो भी सामने आया
एक वीडियो में सलाउद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाते हुए परिवार की सुरक्षा की मांग की है। वीडियो में सलाउद्दीन ने कहा है कि योगी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है, मेरे परिवार और मुझे जान माल का खतरा है, मुझे न्याय दिलाओ। वेव सिटी थाना पुलिस को दी तहरीर के साथ धमकी भरी कॉल्स की डिटेल देने की बात कहते हुए सलाउद्दीन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।