Sentenced In Three Years In Ghaziabad Raped A Btech Student After Kidnapping Her Court Sentenced Him To 10 Years Rigorous Imprisonment Friends Acquitted Due To Lack Of Evidence
गाजियाबाद कोर्ट ने तीन साल में सुनाई सजा : बीटेक छात्रा से अपहरण के बाद किया था दुष्कर्म, 10 साल का कठोर कारावास, सहेलियां बरी
Ghaziabad News : मोदीनगर में तीन वर्ष पूर्व बीटेक की छात्रा का अपहरण कर छह माह तक दुष्कर्म किया गया था। मामले में छात्रा के बयान के आधार पर उसकी दो सहेलियों समेत चार को नामजद किया गया था। अदालत ने मुख्य आरोपी आदित्य उर्फ विशु तोमर को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है, जबकि तीन अन्य साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए। पुलिस ने मामले में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर आदित्य तोमर को डासना जेल से बहराइच जेल शिफ्ट कर दिया गया था। इस बीच बाकी आरोपी जमानत पर बाहर आ गए थे।
मंगलवार को दिया था दोषी करार
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आदेश त्यागी ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने मामले के मुख्य आरोपी आदित्य उर्फ विशु तोमर को मंगलवार को बहराइच जेल से लाकर अदालत में पेश किया था। अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए आदित्य तोमर को दोषी करार दिया था। मामले में नामजद अन्य आरोपियों सीमा, नीतू और संजू को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया था। मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुल 10 गवाह पेश किए गए थे।
10 सितंबर, 2021 को हुआ था अपहरण
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि मोदीनगर से बीटेक छात्रा का 10 सितंबर, 2021 को अपहरण किया गया था। छात्रा के पिता के द्वारा उसी दिन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एफआईआर के आधार पर पुलिस ने एक फरवरी 2022 को मोदीनगर थानाक्षेत्र में सीकरी स्थित पेट्रोल पंप के पास से मोदीनगर निवासी आदित्य तोमर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बीटेक छात्र को बरामद किया था।
छात्रा ने दो सहेलियों समेत चार नाम लिए थे
बरामदगी के बाद पुलिस पूछताछ के दौरान बीटेक छात्रा ने अपहरण करने के मामले में आदित्य तोमर उर्फ विशु के अलावा अपने दो सहेलियों सीमा और नीतू के साथ ही संजू उर्फ बिट्टू तोमर का नाम लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आदित्य तोमर अन्य मामलों में भी नामजद था, इसी आधार पर प्रशासन की रिपोर्ट के बाद उसे डासना जेल से बहराइच जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।