40 लाख रुपए की नई Audi कार का टायर फटा, बीच सड़क पर सदमे में पहुंचे डॉक्टर साहब

गाजियाबाद में हैरान करने वाला हादसा : 40 लाख रुपए की नई Audi कार का टायर फटा, बीच सड़क पर सदमे में पहुंचे डॉक्टर साहब

40 लाख रुपए की नई Audi कार का टायर फटा, बीच सड़क पर सदमे में पहुंचे डॉक्टर साहब

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। क्या होगा जब आप 40 लाख रुपए में लग्जरी कार खरीदे और उसका टायर फट जाए। ऐसा ही वाकया गाजियाबाद में देखने को मिला है। डॉक्टर साहब 40 लाख रुपए की ऑडी कार को लेकर सड़क पर चल रहे थे और अचानक टायर फट गया। सबसे बड़ी बात यह है कि गाड़ी की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। गाड़ी को खरीदे हुए केवल 9 महीने हुए थे, उसके बावजूद भी यह हादसा हुआ है।

कार की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी
गाजियाबाद के रामप्रस्था ग्रीन में रहने वाले डॉ.असित खन्ना यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट है। वह बुधवार की सुबह अपनी 40 लाख रुपए की ऑडी कार को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे। गाड़ी को खुद डॉक्टर साहब चला रहे थे। डॉ.असित खन्ना के मुताबिक गाड़ी की स्पीड मैक्सिमम 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार थी। 

कार उछलकर पलट गई
डॉक्टर का कहना है कि वैशाली मेट्रो से आगे लिंक रोड पर अचानक कार का टायर फट गया, जिसकी वजह से कार उछलकर पलट गई। डॉ.असित खन्ना का कहना है कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों की सहायता से उन्होंने कार्य को सीधा किया। इस हादसे में कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है, लेकिन मामला चिंताजनक है। बड़ा सवाल है कि 40 लाख रुपए की लग्जरी कार लेने के बावजूद भी गाजियाबाद के बीच सड़क पर अचानक टायर कैसे फट गया? जबकि कार बिल्कुल नई थी। डॉक्टर का कहना है कि वह इस कार को काफी कम चलाते है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.