लंबे समय से लापता था युवक, परिजनों ने 17 अगस्त को दर्ज कराई थी गुमशुदगी

गाजियाबाद में पेड़ के नीचे मिला कंकाल : लंबे समय से लापता था युवक, परिजनों ने 17 अगस्त को दर्ज कराई थी गुमशुदगी

लंबे समय से लापता था युवक, परिजनों ने 17 अगस्त को दर्ज कराई थी गुमशुदगी

Tricity Today | ACP Abhishek Srivastava

Ghaziabad News : मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के जंगल में पेड़ के नीचे युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। मरने वाले की उसके भाई ने शिनाख्त की है। मानसिक रूप से कमजोर युवक लंबे समय से लापता था। परिजनों ने 17 अगस्त को युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक शव को किसी जंगली जानवर ने खा लिया है। युवक अचानक घर से लापता हो गया था।

अचानक गायब हो गया था प्रवेश
पुलिस के मुताबिक रईसपुर गांव निवासी प्रवेश कुमार अचानक लापता हो गया था। उसके परिजनों ने उस काफी ढूंढा, लेकिन कहीं नहीं मिला। हारकर परिजनों ने मधुबन बापूधाम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी प्रवेश को तलाशने के काफी प्रयास किए लेकिन उसके बारे में कहीं कुछ पता नहीं चला। गांव के पास ही एक खेत में पेड़ के नीचे कंकाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचला दी। सूचना पर पहुंचे प्रवेश के भाई ने कपड़ों से उसकी पहचान की है।

एक माह से अधिक पुराना लग रहा शव
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि युवक के शव को जंगली जानवरों ने खा लिया। शरीर के अधिकांश अंग नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर प्रवेश कुमार अचानक घर से लापता हो गया था। आशंका इस बात की है कि पेड़ से गिरकर उसकी मौत हुई होगी और फिर जंगली जानवरों ने उसका शव खा लिया। एसीपी ने बताया कि शव एक माह से अधिक पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
परिजनों ने इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। दरअसल परिजनों का मानना है कि मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण प्रवेश जंगल में चलाया गया। या तो किसी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया या फिर पेड़ से गिरकर उसकी मौत हुई होगी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.