So Dm Ghaziabad Is Also A Good Counsellor Indra Vikram Singh Said Do Not Impose Your Dreams On Children He Said Skill Devlopment Shoud Be Done According To Thier Interest
तो अच्छे काउंसलर भी हैं डीएम गाजियाबाद : इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा अपने सपने बच्चों पर न थोपें, बोले- उनकी रुचि के मुताबिक हो स्किल डेवलपमेंट
Tricity Today | शक्ति संवाद में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से रू-ब- रू होते डीएम इन्द्र विक्रम सिंह।
Ghaziabad News : सभी मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करे और सफल बने। इसके लिए सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार गाइड भी करते हैं। कई बार अभिभावक बच्चे से वह कराना चाहते हैं जो उनका सपना था और पूरा नहीं कर पाए। यानि अनजाने में ही सही, बच्चे पर अपने सपने को थोपने का प्रयास करते हैं, ऐसा करना बच्चे के साथ न्याय नहीं है। यह बातें जिलाधिकारी इन्द्र व्रिकम सिंह ने विकास भवन में शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों और अभिभावकों से बात करते हुए कहीं।
बच्चे को उसकी रुचिके मुताबिक विकल्प चुनने दें
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अभिभावकों से मुखातिब होते हुए कहा कि बच्चे को उसकी रुचि और सामर्थ्य के मुताबिक विकल्प चुनने दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो बच्चे का स्किल डेवलपमेंट कहीं बेहतर होगा, और बेहतर स्किल डेवलपमेंट के बाद उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकेगा। शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम लोग जीवन पर्यन्त कुछ ना कुछ सीखते ही रहते हैं।
व्यवहारिक लक्ष्य का चयन करें
अच्छी नौकरी पाने के लिए स्किल डेवलपमेंट कैसे करें ? एक बालिका के इस सवाल पर जिलाधिकारी ने उसे बड़े अच्छे से समझाने का प्रयास किया। इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने से अपनी पसंद की नौकरी नहीं मिल जाती। उसके लिए आपको अपना स्किल डेवलपमेंट करने के लिए व्यवहारिक लक्ष्य का चयन करना होगा।
लक्ष्य आपकी इच्छा व रूचि के मुताबिक हो
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि लक्ष्य ऐसा होना चाहिए कि जिसमें आपकी इच्छा व रुचि हो और आप उसे कर पाएं। सही मायने में अपने रूचि के क्षेत्र में आपका स्किल का डेवलपमेंट होगा और आप उस क्षेत्र पारंगत होने के बाद न केवल मनपसंद नौकरी पा सकेंगे बल्कि हर सफलता हासिल कर सकेंगे। अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी के मुताबिक लक्ष्य निर्धारित करें।
प्रकृति ने महिलाओं को मजबूत बनाया है
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रकृति ने पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं को प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाया है। प्रकृति ने महिलाओं को सजृन की शक्ति व समझ दी है। एक महिला ही एक अच्छे परिवार का निर्माण करती है और जब परिवार अच्छा होगा तो समाज अच्छा होगा, और समाज अच्छा होगा तो देश अच्छा होगा और एक अच्छा देश ही स्वस्थ्य, शिक्षित और समृद्ध देश होता है।
बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओ की जानकारी दी गई
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ विकास भवन सभागार में ''शक्ति संवाद'' कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बाल सेवा योजना, अटल आवासीय योजना, स्पॉन्सरशिप योजना और स्किल डेवलपमेंट योजना सहित अन्य संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीओ अभिनव गोपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर और जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।