Ghaziabad News : एलएलबी की छात्रा 20 वर्षीय खुशी ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा मानसिक रूप से बीमार थी और परिजन उसका बेंगलुरू से उपचार करा रहे थे। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही खुशी घर से टहलने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद वह अपार्टमेंट की छत पर चली गई। ऊपर जाकर छात्रा ने छलांग लगा दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने माता- पिता के साथ रहती थी
एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा के मानसिक रूप से बीमार होने की जानकारी मिली है। वह अपने माता पिता के साथ स्वर्ण रेजीडेंसी में रहती थी। पिता एमटीएनएल से रिटायर हैं और एक छोटा भाई है जो पढ़ाई कर रहा है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा गार्डों से मिली गिरने की सूचना
परिवार ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के आठ मंजिले टावर में रहता है , छात्रा रात में खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर बाहर गई थी, बाहर से लौटी तो फिर छत पर जाने की बात कहकर इसी टावर की टेरिस पर चली गई। कुछ देर बाद सुरक्षा गार्डों ने उसके छत से गिरने की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो सोसायटी के काफी लोग जमा हो गए थे। किसी ने एंबुलेंस को कॉल कर दिया। एंबुलेंस से छात्रा को मोहन नगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मान रही आत्महत्या का मामला
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो बताया कि खुशी मानसिक रूप से बीमार थी, उसका उपचार उपचार चल रहा था, परिजनों ने छात्रा के उपचार संबंधी पेपर भी पुलिस को दिखाए हैं। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय का कहना है कि अभी तक हुई जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।