सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से गाजियाबाद में उबाल, समर्थकों ने जाम की सड़क

Ghaziabad News : सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से गाजियाबाद में उबाल, समर्थकों ने जाम की सड़क

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से गाजियाबाद में उबाल, समर्थकों ने जाम की सड़क

Tricity Today | गाजियाबाद कलेक्ट्रेट के सामने रोड जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।

Ghaziabad News : सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर गाजियाबाद में भी उबाल देखा गया। गुरुवार को राजपूत समाज ने गाजियाबाद कलेक्ट्रेट के सामने रोड जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों के चलते सड़क पर काफी देर तक जाम लग रहा। श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष गौरव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपये मुआवजा, परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की गई।

क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में आज गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। करणी सेना के जिलाध्यक्ष गौरव ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी एक सामाजिक संगठन के माध्यम से अपना संपूर्ण जीवन समाज के कमजोर वर्ग की सेवा में समर्पित कर रहे थे। संपूर्ण देश में उनके संगठन द्वारा किए गए कार्यों के चलते उनका व्यक्तित्व वंदनीय रहा है। राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को उनके आवास पर सुनियोजित तरीके से कायरतापूर्ण कृत्य किया। इस दौरान अतिथि बनकर आए दो हमलावरों ने षड्यंत्र कर सुखदेव सिंह पर गोलियां चलकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 5 करोड़ रुपए और परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.