Terror Of Thieves Six Flats Were Searched By Breaking The Locks In Ghaziabad Police Was Also Not Spared One Policeman Is From Rakesh Tikait Village Sisauli
चोरों का आतंक : गाजियाबाद में ताले तोड़कर छह फ्लैट खंगाले, पुलिस को भी नहीं बख्शा, राकेश टिकैत के गांव का है एक पुलिसकर्मी
Ghaziabad News : चोरों के हौंसले बुलंद हैं। गाजियाबाद में चोरों ने एक ही रात में छह फ्लैटों के ताले तोड़कर खंगाल दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस वालों के भी दो फ्लैटों में चोरी कर डाली। पीड़ित पुलिसकर्मियों में शामिल अंशुल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल और मूलरूप से किसान नेता राकेश टिकैत के गांव सिसौली का रहने वाला है और दूसरा पुलिस कर्मी डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी की कोर्ट में तैनात कांस्टेबल है।
ट्रोनिका सिटी की सपना सोसायटी का है मामला
मामला ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र की सपना सोसायटी का है। चोरों ने तसल्ली से एक के बाद दूसरा फ्लैट खंगाला और लाखों के गहने व नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवारों का कहना था कि गेटेड सोसायटी में इतनी बड़ी वारदात होना चिंता का विषय है। पीड़ित परिवार ताला बंद कर बाहर गए हुए थे।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक चोर
पुलिस ने छानबीन के दौरान निशाना बनाए गए एक फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक चोर की तस्वीरें कैद मिली हैं। हालांकि चोर चोरी सीसीटीवी के डीवीआर का तार काटकर ले गए हैं, लेकिन तार काटे जाने से पहले डीवीआर में कुछ रिकॉर्डिंग दर्ज हो चुकी थी। सीसीटीवी में कैद हुए चोर ने सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए अपना नेटवर्क एक्टिव कर दिया है।
एक माह पहले भी छह फ्लैटों को बनाया था निशाना
चोरों ने एक माह पहले भी इसी सोसायटी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय भी चोरों ने छह फ्लैटों को ही निशाना बनाया था। एक माह गुजर जाने के बाद पुलिस पहले छह फ्लैटों में हुई चोरी का खुलासा नहीं कर पाई थी, कि चोरों ने पुलिस को नया टास्क दे दिया। हर बार छह फ्लैटों को निशाना बनाए जाने से सोसायटी वालों को लग रहा है कि एक ही गैंग बार- बार वारदातों को अंजाम दे रहा है।
इन लोगों के फ्लैटों में हुई चोरी
चोरों ने सोसायटी में रहने वाले पवन मलिक, अशोक कुमार, गुलशन, दीपक, अखिलेश शर्मा और राहुल के फ्लैटों को निशाना बनाया। दिल्ली पुलिस में तैनात राहुल के भाई अंशुल भी उनके साथ फ्लैट में रहते हैं। दोनों भाई परिवार के साथ अपने गांव सिसौली गए हुए थे। इसके अलावा अशोक कुमार यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं और डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी की कोर्ट में तैनात हैं। पवन मलिक दिल्ली में बस चलाते हैं और परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे। सरकारी शिक्षक अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी गए हुए थे, जबकि दीपक अपने गांव बागपत गए थे। अखिलेश शर्मा प्रयागराज गए थे।