Tricity Today | Symbolic
Ghaziabad News : आरआरटीएस कॉरिडोर का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अपने निर्माण के दौरान अब यह कॉरिडोर परतापुर को पार कर गया है। मेरठ शहर को मेट्रो की सुविधा प्रदान करने के लिए परतापुर स्थित रेलवे लाइन को पार करना अनिवार्य था। यहां सड़क मार्ग पर यातायात के लिए पहले से ही एक फ्लाईओवर है। आरआरटीएस कॉरिडोर को भी मेरठ की दिशा में जाने के लिए रेलवे लाइन को पार कराना था। इसके लिए दो स्पेशल स्टील स्पैन को स्थापित करने के लिए विशेष योजना बनाई गई और भारतीय रेलवे से न्यूनतम अवधि के लिए रूट ब्लॉक करके उच्च क्षमता वाली क्रेनों की सहायता से इन्हें स्थापित किया गया। इन स्टील स्पैन पर रेल के आने और जाने के लिए दो ट्रैक बनाए जाएंगे।