Tricity Today | मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल
Ghazibad News : विश्व पर्यावरण एक्सपो 2024 के अंतिम दिन आयोजित अखिल भारतीय महापौर और आरडब्ल्यूए शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि गाजियाबाद जैसा मोबाइल एप 311 हर नगर निगम में बनाया जाना चाहिए। इससे लोग घर बैठे अपनी समस्याओं की शिकायत कर उनका समाधान करा सकेंगे। सम्मेलन में भूजल दोहन, जल प्रदूषण पर रोक लगाने और बारिश के जल का संरक्षण करने के प्रस्ताव भी पारित किए गए।
समस्याओं का हल होगा
नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर ने किया। जल प्रबंधन पर पहले सत्र की अध्यक्षता करते हुए ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के मेयर टेस फासांग ने कहा कि नियमों को दृढ़ विश्वास के साथ लागू करने से आधी से अधिक समस्याएं हल हो जाएंगी।
मोबाइल एप 311 की सराहना
राज्यसभा सांसद बंसल ने गाजियाबाद के मोबाइल एप 311 की सराहना की, जिसके जरिए 90% शिकायतों का समाधान ऑनलाइन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगमों में ऐसे ऐप होने चाहिए। सम्मेलन में देहरादून, कानपुर, बरेली, जम्मू और गाजियाबाद के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मानव गतिविधियों के कारण हो रहा है और पृथ्वी पर जीवन के लिए खतरा है। बढ़ते ग्रीनहाउस गैसों के कारण जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है, जिसके विनाशकारी प्रभाव हो सकते हैं।सम्मेलन में औद्योगिक और वाणिज्यिक संस्थानों में भूजल दोहन पर रोक लगाने, आवश्यकता पड़ने पर पैमाइश करने, बहुमंजिला सोसाइटियों में 100% वाटर रिचार्ज पर हाउस टैक्स में छूट देने और औद्योगिक क्षेत्रों में जल प्रदूषण नियंत्रण के लिए सिविल सोसाइटी के सहयोग लेने जैसे प्रस्ताव पारित किए गए।