भाकियू ने एनएचएआई को भेजा ज्ञापन, पेरिफेरल पर सर्विल लेन दो, नहीं तो ...

गाजियाबाद में टोल फ्री की चेतावनी : भाकियू ने एनएचएआई को भेजा ज्ञापन, पेरिफेरल पर सर्विल लेन दो, नहीं तो ...

भाकियू ने एनएचएआई को भेजा ज्ञापन, पेरिफेरल पर सर्विल लेन दो, नहीं तो ...

Tricity Today | एसडीएम गाजियाबाद को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी

Ghaziabad News : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल रोड के बराबर में सर्विस रोड की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों ने नेशनल हाई वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को भेजे ज्ञापन में कहा है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के साथ सर्विस लेन ना होने से स्थानीय लोगों को किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार मांग क‌िए जाने के बाद भी एनएचएआई ने मामले का संज्ञान नहीं लिया है। दस दिन में सर्विस रोड के लिए काम शुरू नहीं किया तो भाकियू दुहाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को टोल फ्री करा देगी।

दो साल से टरका रहे हैं अधिकारी
किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा एनएचएआई ने दुहाई  में कन्नौज अंडरपास से ईस्टर्न पेरिफेरल के सम्पर्क मार्ग यानि  सर्विस रोड को बनाने के लिए एनएचएआई अधिकारी दो साल से आश्वासन देते आ रहे हैं लेकिन मांग पर अमल करने के लिए अधिकारियों ने कुछ नहीं किया। किसानों को अपने खेत तक जाने का रास्ता देने के लिए एनएचएआई प्रतिबद्ध है और उसे सर्विस रोड बनाकर रास्ता देना होगा। ऐसा नहीं किया तो एनएचएआई किसानों का बड़ा आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे।

जिला प्रशासन की रिपोर्ट भी किसानों के फेवर में
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर लेखपाल के जरिए जांच करा ली है। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि किसानों के पास खेतों में आने- जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। उसके बावजूद अभी तक भी एनएचएआई  ने उस सर्विस रोड नहीं बनाई है। भाकियू किसानों के साथ हो रहे  अन्याय को सहन नहीं करेगी। अगर एनएचएआई ने  दस दिन के अंदर  किसानों के खेतों में जाने के लिए सर्विस रोड तैयार नहीं की तो दुहाई और डासना टोल को भाकियू फ्री करने को मजबूर होगी। ज्ञापन देने के  मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह के साथ, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, गाजियाबाद जिला प्रभारी जय कुमार मलिक आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.