अवैध उगाही नहीं देने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालकों को दी धमकी, डीएम के पास पहुंचा मामला

गाजियाबाद : अवैध उगाही नहीं देने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालकों को दी धमकी, डीएम के पास पहुंचा मामला

अवैध उगाही नहीं देने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालकों को दी धमकी, डीएम के पास पहुंचा मामला

Google Image | Symbolic Photo

गाजियाबाद : शहर के पुराना बस अड्डा पर ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप लगाए हैं। यूपी ऑटो चालक यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। 

यूनियन के अशोक गोस्वामी ने आरोप लगाया कि कई ऑटो चालक पुराना बस अड्डा से गोविंदपुरम के बीच ऑटो चलाते हैं। आरोप है कि 14 जून को पुराने बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने चालकों से रुपयों की मांग की और ना देने पर उसने चालकों के साथ अभद्रता शुरू कर दीं। घटना की जानकारी एसपी ट्रेफिक को दी गई लेकिन उन्होंने भी कोई कार्यवाई नहीं की। 



आरोप यह भी है कि कांस्टेबल ने चालान काटकर ऑटो सीज करने की धमकी भी दी है। ऑटो चालकों ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.