UP Investors Summit 2023/Ghaziabad : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत जिले में निवेशक करीब 88 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े लघु उद्यमी भी जिले में करीब 1200 करोड़ से अधिक का निवेश करेंगे।
243 लघु उद्यमी लगाएंगे निवेश
एसोएिसशन के गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि जिले में पूर्व में अपने उद्योग चला रहे उद्यमी भी निवेश में बड़ा सहयोग कर रहे हैं। जिले में लघु उद्यमी करीब 243 लघु उद्योग लगाने जा रहे हैं, जिसमें 1233 करोड़ का निवेश किया जाएगा और करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सकेगा। इसमें इंजीनियर गुड्स, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेस के साथ ही नए स्टार्टअप भी शामिल हैं।
शासन को भेजा जमीन का प्रस्ताव
उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र श्रीनाथ पासवान ने कहा कि निवेश के बाद सबसे बड़ी चुनौती उद्योग के लिए जमीन उपलब्ध कराना है। करीब 250 हेक्टेयर जमीन ट्रोनिका सिटी में डवलप कराई जा रही है। वहीं, 250 हैक्टेयर जमीन मोदीनगर के समीप है। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।