Ghaziabad News : रविवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा को होगी। परीक्षा का आयोजना दो पालियों में किया जाएगा। जिले में 13,920 परीक्षार्थियों के लिए सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशान ना हो, इसके लिए एनसीआरटीसी और यूपीएसआरटीसी ने विशेष तैयारी की है। परीक्षा के लिए इस रविवार एनसीआरटीसी की “नमो भारत” सुबह छह बजे से चलेगी। इसके साथ ही यूपीएसआरटीसी को भी परीक्षार्थियों की जरूरत के मुताबिक बसों का संचालन करने के निर्देश मुख्यालय से मिल गए हैं।
रविवार को 8 बजे से होता संचालन
साहिबाबाद और मेरठ के बीच “नमो भारत” ट्रेन का संचालन हर रविवार सुबह छह बजे के बजाय आठ बजे से किया जाता है, लेकिन परीक्षा को देखते हुए एनसीआरटीसी प्रबंधन ने 22 दिसंबर को परीक्षा के मद्देनजर सुबह छह बजे से रैपिड रेल के संचालन का निर्णय लिया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने यह जानकारी दी है। बता दें के फिलहाल नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच हो रहा है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर (दिल्ली) के बीच ट्रायल रन किए जा रहे हैं।
हर स्टॉप पर रुकेंगी बसें
यूपी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) शिव बालक ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष तैयारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी रूटों पर जरूरत के हिसाब से बसों का संचालन किया जाएगा, साथ ही बस चालकों को हर स्टॉप पर बस रोकने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार से ही सभी परीक्षा केंद्र वाले शहरों को कौशांबी, लोनी और गाजियाबाद डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा।
24 घंटे खुलेंगे पूछताछ केंद्र
यूपीएसटीसी के पूछताछ केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके लिए तीन शिफ्टों में आठ- आठ घंटे की डयूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर 18001802877 से भी राउंद द क्लॉक जानकारी ली जा सकती है। यूपी रोडवेज की उपलब्धता जानने के लिए आनंद विहार बस अड्डे से 011-22149089 पर भी 24 घंटे कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एआरएस रोडवेज ने बताया कि पूछताछ केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को इस दौरान कुशल व्यवहार और मुस्तैदी के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी कर्मचारी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।