क्रॉसिंग रिपब्लिक की इस सोसायटी में हुई ढिशुम- ढिशुम, महिलाओं की मौजूदगी में गंदी गालियां

गाजियाबाद से वीडियो वायरल : क्रॉसिंग रिपब्लिक की इस सोसायटी में हुई ढिशुम- ढिशुम, महिलाओं की मौजूदगी में गंदी गालियां

क्रॉसिंग रिपब्लिक की इस सोसायटी में हुई ढिशुम- ढिशुम, महिलाओं की मौजूदगी में गंदी गालियां

Tricity Today | Photo from Video clips

Ghaziabad News : पढ़े लिखे लोगों की सोसायटी में इस तरह के वीडियो सामने आना शर्मनाक है लेकिन बात- बात पर लोगो का संयम जवाब दे जाता है। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से तो यही लगता है। यह वीडियो कॉसिंग रिपब्लिक की जीएच- 7 सोसायटी के कार्यालय का बताया गया है। सोसायटी में चुनाव को लेकर हुए विवाद में ढिशुम- ढिशुम हो गई। जमकर मारपीट के इस वीडियों में महिलाओं की मौजूदगी में गंदी गालियां भी सुनाई दे रही हैं। 

वीडियो में फिल्मी स्टाइल में हो रही मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एकदम फिल्मी स्टाइल में मारपीट होती दिख रही है। मारपीट कर रहे सोसायटी के लोगों ने पूरे आफिस को अखाड़ा बना दिया है। मामले में महिला से बदतमीजी की बात भी कही गई है हालांकि इस आरोप की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने वायरल वीडियों की जांच शुरू कर दी है।



पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया
सोसासटी निवासी दीप‌क चोपड़ा ने मामले की शिकायत क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस से की है। दीप का कहना है कि आडब्ल्यूए चुनाव के दौरान नामांकन प्र‌क्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव कमेटी की इंटरनल मीटिंग चल रही थी। इस बीच कुछ लोग सोसायटी के कार्यालय में घुसे और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। थानाध्यक्ष प्रीति गर्ग के मुताबिक दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.