लोनी विधायक की झुग्गी रेड, नंदकिशोर गुर्जर ने केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप,  बोले योगी को ...

गाजियाबाद से VIRAL NEWS : लोनी विधायक की झुग्गी रेड, नंदकिशोर गुर्जर ने केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप, बोले योगी को ...

लोनी विधायक की झुग्गी रेड, नंदकिशोर गुर्जर ने केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप,  बोले योगी को ...

Tricity Today | झुग्गियों में जांच करने पहुंचे एमएलए नंदकिशोर गुर्जर

Ghaziabad News : अक्सर चर्चाओं में रहने वाले लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अब अपने क्षेत्र में बांग्लादेशी - रोहिंग्या को खोजने के ‌लिए खुद ही झुग्गियों में रेड करने पहुंच गए। इस बीच उन्हें मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) का मूल निवासी एक शख्स मिला तो आपा खो बैठे। हालांकि उन्होंने इस शख्स के पास स्थानीय पते पर बना आधार कार्ड दिखाने की बात कही गई है। विधायक ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोटों की खातिर बांग्लादेशियों के आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनवा दिए। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली से दस्तावेज हासिल कर ये लोग लोनी में रह रहे हैं।

बोले- केजरीवाल ने किया महापाप
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र बनवाकर लोनी समेत दिल्ली- एनसी के बांग्लादेशियों को बसाकर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खेल रहे हैं। बंगाल के रास्ते दिल्ली में फर्जी दस्तावेज बनाकर इस अक्षम्य अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से दिल्ली की तरह गाजियाबाद- लोनी में सर्च अभियान चलाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस भी इस मामले में खानापूर्ति से ज्यादा कुछ नहीं करती।



योगी को बदनाम करने का लगाया आरोप
लोनी विधायक ने झुग्गियों में रेड के दौरान एनजीटी को भी लपेटा। बोले कोई विभाग काम नहीं करता। ‌केजरीवाल तो गद्दार हैं, लेकिन यूपी के अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बदनाम कराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के सामने मीटिंग में पुलिस कमिश्नर को कहा था, किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी है। लोनी में 10 हजार बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। सबकी झुग्गियों में बिजली कनेक्शन है। रहने वाले मुर्शिदाबाद के, आधार कार्ड दिल्ली का और रह रहे हैं लोनी में।

बारूद के ढेर पर है दिल्ली- एनसीआर
विधायक ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, सारे मुख्यालय यहां है, दिल्ली बहुत सेंसेटिव है। वहां फर्जी आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मुद्दा है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लोदेशी- रोहिंग्या के कारण दिल्ली- एनसीआर बारूद के ढेर पर बैठा है। पुलिस कहां सो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल पहले बसाए गए 10 करोड़ रोहिंग्या देश से खदेड़े जाने चाहिएं। पुलिस पैसे खाती है।

सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की
लोनी विधायक ने कहा कि जैसे दिल्ली में गृहमंत्री की पहल पर घुसपैठियों को खोजने का काम शुरू किया गया है, दिल्ली पुलिस सबको खोज रही है, दूसरे राज्यों में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चल रहा है, यूपी में भी सरकार को सर्च ऑपरेशन चलाकर घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस पैसे खाती है, मिलिट्री लगाओ। साथ ही यह भी कहा कि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो हम खुद इन्हें खदेड़ेंगे। हम संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए कानून हाथ में नहीं लेना चाहते।

पुलिस बोली घुसपैठियों की धरपकड़ होगी
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों में झुग्गियों में रह रहे लोगों का सत्यापन करने के ल‌िए टीमें गठित की गई हैं। थाना स्तर पर टीमें झुग्गियों में रहने वाले लोगों के आधार कार्ड और पहचान पत्र की जांच कर रही हैं। ट्रांस हिंडन जोन के इ‌ंदिरापुरम, कौशांबी, खोड़ा, साहिबाबाद, लिंक रोड, शालीमार गार्डन और टीला मोड़ थानाक्षेत्र में सात टीमें गठित कर सत्यापन कराया जा रहा है।

देहात जोन में भी हो रहा सत्यापन
दूसरी ओर डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने भी लोनी क्षेत्र में झुग्गी में रहने वालों के साथ ही किराएदारों के सत्यापन की भी बात कही है। डीसीपी ने कहा कि किसी भी सूरत में लोगों को अवैध रूप से नहीं रहने दिया जाएगा। पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी नए परिवार के आकर रहने पर लोग तत्काल पुलिस को जानकारी दें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.