Ghaziabad News : दो दिन पहले वायरल हुए वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। यह वीडियो साहिबाबाद रेलवे स्टेशन टिकट घर के सामने का था। वीडियो में एक बुजुर्ग टिकट घर के बाहर जैसे- तैसे कंबल में लिपटकर खुद को बचा रहे थे, लेकिन उधर पहुंचे दो सफाई कर्मियों को यह नागवार गुजरा और डंडे से बुजुर्ग को काफी देर तक मारते रहे। आसपास मौजूद एक महिला ने उनकी यह हरकत मोबाइल में कैद कर ली। एक मिनट, 10 सेकंड का यह वीडियो बुजुर्ग पर हुए अत्याचार की कहानी बयां करने के लिए काफी था।
साहिबाबाद थाना पुलिस कर रही जांच
एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वीडियो में बुजुर्ग को डंडे से मार रहे दोनों लोग सफाई कर्मचारी हैं। उनसे पूछताछ की गई है। सफाई कर्मियों को कहना है कि टिकट घर के बाहर बुजुर्ग नग्न हालत में कंबल ओढ़े लेटा हुआ था। पास में ही शौच पड़ी हुई थी, सफाई के लिए बुजुर्ग को हटाने के प्रयास में बुजुर्ग को डंडे से छुआ भर था।
बुजुर्ग से मारपीट का मामला गंभीर
एसीपी साहिबाबाद का कहना है कि सर्दी के मौसम में बुजुर्ग को इस हाल में डंडे से मारने के मामला गंभीर है। हो सकता है बुजुर्ग की सर्दी के चलते तबियत खराब रही हो। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग के साथ अमानवीयता हुई है। बुजुर्गों के मामले में सरकार संवेदनशील है। बुजुर्ग को खोजा जा रहा है, जांच पूरी कर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।