26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा मतदान, 28 मार्च से शुरू होगा नामांकन

गाजियाबाद में 30 लाख वोटर चुनेंगे अपना सांसद : 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा मतदान, 28 मार्च से शुरू होगा नामांकन

26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा मतदान, 28 मार्च से शुरू होगा नामांकन

Google Image | symbolic image

Ghaziabad News : गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। इस दौरान गाजियाबाद में 30 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जनपद में चार सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद लोकसभा के लिए प्रत्याशी नामांकन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी और नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल की तारीख रखी गई है। 

8 अप्रैल तक नाम ले सकते हैं वापस 
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लग गई है। गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 है, जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी को चुना गया है। नामांकन स्थल कक्ष संख्या 102 ग्राउंड फ्लोर कलेक्ट्रेट होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 28 मार्च को गाजियाबाद लोकसभा में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र दाखिल होने शुरू हो जायेंगे। नामांकन पत्र 4 अप्रैल 2024 दाखिल हो सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 5 अप्रैल की तारीख रखी गई है। नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल की तारीख तय है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान 26 अप्रैल को होगा। मतगणना 4 जून 2024 को होगी। 

चार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त 
जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के अनुसार लोकसभा के लिए विधानसभा सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के रूप में लोनी-53 के एआरओ निखिल चक्रवर्ती एसडीएम, मुरादनगर-54 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों चंद्रेश कुमार एसडीएम, साहिबाबाद55 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों अरुण दीक्षित एसडीम, गाजियाबाद-56 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों अजय एमबष्ट सिटी मजिस्ट्रेट जिला गाजियाबाद, मोदीनगर-57 विधानसभा लोकसभा सीट बागपत-11 की सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों डॉ. पूजा गुप्ता एसडीएम रहेगी। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण में होगा। नामांकन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक तथा नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी। नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल रखी गई है। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 102 में भूतल पर व्यवस्था की गई है सभी नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह स्वीकार करेंगे।

27 जोनल मजिस्ट्रेट और 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात 
लोकसभा गाजियाबाद के लिए विधानसभा लोनी-53 में 517604 मतदाताओं के लिए 146 मतदान केंद्र व 530 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इनमें तीन जोनल मजिस्ट्रेट में 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। वहीं विधानसभा मुरादनगर-54 में 460341 मतदाताओं के लिए 153 मतदान केंद्र वह 514 मतदान मतदान स्थल रहेंगे। इसकी व्यवस्था के लिए 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे। साहिबाबाद-55 में 1033314 मतदाताओं के लिए 263 मतदान केंद्र व 1127 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसमें 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 57 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। गाजियाबाद-56 में 469542 मतदाताओं के लिए 119 मतदान केंद्र व 506 मतदान स्थल होंगे। इनकी व्यवस्था चार मजिस्ट्रेट व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट के कंधे पर डाली गई है। धौलाना-58 आशिक में 12368 मतदाताओं के लिए 38 मतदान केंद्र व 133 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी दो जोनल मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट उठाएंगे। लोकसभा 11 बागपत के लिए मोदीनगर-57 में 334676 कुल मतदाताओं के लिए 122 मतदान केंद्र व 387 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनमें 4 मजिस्ट्रेट व 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। इस प्रकार गाजियाबाद लोकसभा में कुल 2938845 मतदाताओं के लिए 841 मतदान केंद्र 3197 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनकी निगरानी कुल 27 जोनल मजिस्ट्रेट व 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे।

ये होंगे सहायक रिटर्निंग ऑफिसर
विधानसभा लोन-53  एआरओ -निखिल चक्रवर्ती  9711698686
विधानसभा मुरादनगर-54 एआरओ-चंद्रेश कुमार 9528810359
विधानसभा साहिबाबाद-55 एआरओ-अरुण दीक्षित 8527893216
विधानसभा गाजियाबाद-56 एआओ-अजय अंबिष्ट 9453123000
विधानसभा मोदीनगर-57 एआरओ डॉ. पूजा गुप्ता 9454416779

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.