मिस्टर-420 को पकड़ने में छूटे पसीने, झारखंड से पहुंची थी CBCID की टीम, देखें वीडियो..

गाजियाबाद से बड़ी खबर : मिस्टर-420 को पकड़ने में छूटे पसीने, झारखंड से पहुंची थी CBCID की टीम, देखें वीडियो..

मिस्टर-420 को पकड़ने में छूटे पसीने, झारखंड से पहुंची थी CBCID की टीम, देखें वीडियो..

Tricity | Viral Video

Ghaziabad News : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक फ्रॉड केस में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए झारखंड की सीबीसीआईडी और स्थानीय पुलिस पहुंची। लेकिन, आरोपी के घर का दरवाजा नहीं खोलने पर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। आरोपी ने पुलिस टीम के लिए जब दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस घर की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर दाखिल हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला
झारखंड की सीबीसीआईडी की टीम रांची से आरोपी शकील को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पहुंची थी। मिस्टर-420 फ्रॉड के एक मामले में फरार चल रहा था। कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड की सीबीसीआईडी टीम कई घंटे तक उसके घर के बाहर खड़ी रही। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। उसके बाद पुलिस ने बाउंड्री वाल कूदकर उसके घर में प्रवेश किया और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई। यह मामला शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर-2 का है, जहां आज एक वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.