Tricity Today | बुधवार की सुबह मोहननगर से हिंडन एयरबेस जाने वाली रोड का हाल।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में बुधवार की सुबह भयंकर कोहरा देखा गया। विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि सुबह 10 बजे तक भी चालकों को वाहनों की लाइट ऑन करके चलना पड़ा। पारा सात डिग्री सेल्सियस तक गिरने से लोग ठिठुरते देखे गए। आज अधिकतम तापमान मात्र 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। हवा की गति कम होने से कोहरा घना रहा। मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले में आठवीं तक के सभी स्कूल 18 तक बंद हैं।
मंगलवार को सुबह के समय खिली थी धूप
माना जाता है मकर संक्रांति के बाद धूप खिलनी सूर्य हो जाती है। दरअसल इस दिन सूर्यदेव उत्तरायण होते हैं। इसका वैज्ञानिक कारण है कि सूर्य धीरे- धीरे उत्तरी गोलार्द्ध की ओर झुकता है, जिससे उत्तरी गोलार्द्ध में दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। मकर संक्रांति से ही शीत ऋतु का अंत और बसंत ऋतु की शुरूआत मानी जाती है, लेकिन मकर संक्रांति के अगले ही दिन मौसम का हाल देखकर लगता है कि अभी सर्दी कुछ दिन और तंग करेगी।
एनसीआर में शीत लहर जारी
पहाड़ों पर हुई बर्फवारी के चलते अभी एनसीआर में शीत लहर का असर जारी है। लगातार गलन परेशान कर रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले पांच-छह दिन और यही स्थिति बनी रहेगी। बच्चों और बुजुर्गों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। रविवार तक सर्दी का सितम जारी रहने की उम्मीद है जबकि सोमवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। अगले पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर ही रहने की संभावना है।
प्रदूषण के चलते हवा की हालत खराब
हवा मंद होने से गाजियाबाद में एक्यूआई 300 से अधिक बना हुआ है। बुधवार की सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में हवा सबसे खराब रही, यहां एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान के आंकड़ों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 344 दर्ज हुई। वसुंधरा में भी हवा की गुणवत्ता वेरी पुअर श्रेणी में रही और एक्यूआई 300 दर्ज हुआ। हालांकि दिल्ली में हवा सीवियर श्रेणी में रही। गाजियाबाद से सटे आनंद विहार में एक्यूआई 437 दर्ज किया गया।