गाजियाबाद में दहेज लोभियों ने श्वेता को गला दबाकर पंखे से लटका दिया, देवदूत बनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचा ली जान

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय: गाजियाबाद में दहेज लोभियों ने श्वेता को गला दबाकर पंखे से लटका दिया, देवदूत बनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचा ली जान

गाजियाबाद में दहेज लोभियों ने श्वेता को गला दबाकर पंखे से लटका दिया, देवदूत बनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचा ली जान

Tricity Today | Thana Bhojpur

Ghaziabad News : 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' कबीर की यह लाइनें आज भी उतनी ही सामयिक हैं, यह बात भोजपुर थानाक्षेत्र के अतरौली गांव में हुई घटना से एक बार फिर साबित हो गई। दरअसल अतरौली गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता की पहले जमकर पिटाई की। उसके बाद गला दबा दिया और मरा मानकर पंखे से लटकाकर फरार हो गए, लेकिन पड़ोसियों ने विवाहिता को देख लिया और गंभीर ह‌ालत में पंखे से उतारकर अस्पताल पहुंचा दिया। विवाहिता का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने पति समेत चार को नामजद किया
मामले में भोजपुर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार को नामजद किया है। नामजद आरोपियों में पति अमित के अलावा ससुर रामस्वरूप, सास कमला और तोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया के पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विवेचना अ‌धिकारी को मामले की गहनता से जांच कर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोर्ट के समक्ष सच्चाई रखकर पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके।

कार और दो लाख मांग रहे थे ससुराल वाले
वेवसिटी थानाक्षेत्र अंतर्गत रघुनाथ गांव निवासी मोहित शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन श्वेता की शादी 2009 में अतरौली गांव निवासी अमित के साथ हुई थी। शादी में हम लोगों ने अपनी सामर्थ्य के मुताबिक अच्छा खासा दान दहेज दिया था लेकिन अमित और उसका परिवार दहेज से खुश नहीं था। शादी के बाद से वे लोग दहेज के लिए श्वेता को प्रताड़ित करते थे। उसके ससुराल वाले उसे दहेज में कार और दो लाख रुपये लेकर आने का दवाब डाल रहे थे। इसके लिए अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

गला दबाकर पंखे से लटकाया
श्वेता के ससुराल वालों ने उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की और गला दबा दिया। आरोपियों ने श्वेता को मरा मानकर पंखे से लटका दिया, ताकि मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। इसके बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पड़ोसियों ने समय रहते उसकी बहन को देख लिया और पंखे से उतारकर अस्पताल पहुंचा दिया। श्वेता का गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.