Womans Murder Case In Tronica City Even After Two Days Ghaziabad Police Is Empty Handed Sangeeta Died Due To Head Injury The Bdy Was Found In This Condition
ट्रोनिका सिटी में महिला की हत्या का मामला : दो दिन बाद भी गाजियाबाद पुलिस के हाथ खाली, इस हाल में मिली थी लाश
Ghaziabad News : गुरुवार रात फैक्ट्री से लौटते समय हुई 55 वर्षीय संगीता त्यागी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ दो दिन बाद भी खाली हैं। परिजनों ने मामले में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दो दिन में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने और फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ करने का दावा किया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने वारदात में अहम सुराग हाथ लगने की बात कही है, लेकिन मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक संगीता की मौत सिर में चोट लगने से हुई है।
गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष
मंडोला गांव निवासी संगीता गुरुवार को भी अन्य दिनों की तरह फैक्ट्री में डयूटी करने गई थीं। उनके साथ रहने वाला छोटा बेटा उसी दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर से ज्योत लेकर आया और घर के पास ही बने पांडाल में जागरण के बाद थककर वहीं सो गया था। सुबह होने पर उसने मां की ढूंढ शुरू की। गांव के बाहर गैस एजेंसी के पीछे मैदान में संगीता का अस्त व्यस्त शव बरामद हुआ। शव की हालत देख गांवों वाले आक्रोशित हो गए थ। मौके पर पहुंची पुलिस को शव देने से इंकार करने पर डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी और एसीपी सूर्यबली ने ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया था।
एसीपी ने अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला का शव आपत्तिजनक हालत में मिला था, हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं की है। दो दिन तक कोई गिरफ्तारी न होने पर परिजनों में रोष है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मामले में कई एंगल पर जांच चल रही है। सीसीटीवी की फुटेज और संबंधित फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।