दुबई बेस्ड ऐप के जरिए लगा रहे थे सट्टा, विदेश भेजे पांच करोड़ रुपए 

गाजियाबाद में वर्ल्ड कप के कबूतरबाज दंपति : दुबई बेस्ड ऐप के जरिए लगा रहे थे सट्टा, विदेश भेजे पांच करोड़ रुपए 

दुबई बेस्ड ऐप के जरिए लगा रहे थे सट्टा, विदेश भेजे पांच करोड़ रुपए 

Tricity Today | दुबई बेस्ड ऐप से सट्टा खेलवाने के आरोप में पुलिस ने कबूतरबाज दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Ghaziabad News : दुबई बेस्ड ऐप से सट्टा खेलवाने के आरोप में पुलिस ने कबूतरबाज दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली निवासी दंपति गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन में बैठकर वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के फाइनल मैच में लोगों को सट्टा खेला रहे थे। नंदग्राम पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप, फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

यह है पूरा मामला
राजनगर एक्सटेंशन की विंडसर पैराडाइज सोसायटी में बैठकर दंपति दुबई बेस्ड ऐप के जरिए लोगों को मैच पर सट्टा लगाने के लिए नोटिफिकेशन भेज रहे थे। इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के लिए आ रहे नोटिफिकेशन पर लोगों ने पांच करोड़ रुपये का सट्टा भी लगा दिया। शाहदरा के फर्श बाजार निवासी सौरभ जैन और उनकी पत्नी रुपाली जैन ने लोगों को सट्टा खेलाने के लिए राजनगर एक्सटेंशन के विंडसर पैराडाइज सोसाइटी में एक फ्लैट किराये पर लिया था। जहां ये दोनों वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में लोगों को लोगों से सट्टा लगवा रहे थे। 

क्या कहती है पुलिस
नंदग्राम एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि सौरभ जैन और उनकी पत्नी रुपाली जैन को सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल और पांच सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कितने लोगों ने इस दौरान सट्टा लगाया था। एक अनुमान के मुताबिक, इस दौरान इन दोनों ने अलग-अलग लोगों से करीब 5 करोड़ रुपये सट्टे के रूप में लगाए थे। बता दें कि ये सभी रुपया सीधे दुबई के अकाउंट में ट्रांसफर होता है। इसके बाद सट्टा खेलाने वाले को इसका कमीशन मिलता है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.