जंतर-मंतर पर धरना देने जा रहे यति नरसिंहानंद को रोका, दिल्ली पुलिस गाजीपुर थाने लेकर गई

Ghaziabad News : जंतर-मंतर पर धरना देने जा रहे यति नरसिंहानंद को रोका, दिल्ली पुलिस गाजीपुर थाने लेकर गई

जंतर-मंतर पर धरना देने जा रहे यति नरसिंहानंद को रोका, दिल्ली पुलिस गाजीपुर थाने लेकर गई

Tricity Today | यति नरसिंहानंद

Ghaziabad News : महंत यति नरसिंहानंद गिरी दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना देने जा रहे थे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के समर्थन में वे धरना देने के लिए आज सुबह डासना स्थित मंदिर से निकले। इसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया। बता दें कि यति नरसिंहानंद गिरी जंतर-मंतर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने के लिए धरना देने जा रहे थे।

यह है पूरा मामला
पिछले 10 दिनों से अनिल चौधरी जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने के लिए साहिबाबाद में आमरण अनशन कर रहे हैं। इस दौरान उनका समर्थन देने पहुंचे महंत नरसिंहानंद गिरी ने मंगलवार को दिल्ली जाकर जंतर-मंतर पर आमरण अनशन करने का निर्णय लिया था। मंगलवार सुबह जब वह डासना स्थित मंदिर से जंतर-मंतर के लिए निकले तो गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद यदि नरसिंहानंद गिरी अपने साथियों के साथ सड़क पर अनशन करने बैठ गए। कुछ देर बैठने के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें वहां से गाजीपुर थाने ले गई। यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि वह चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण बिल लेकर आए, जिससे यह एक कानून का रूप ले ले। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी पिछले 10 दिनों से साहिबाबाद में आमरण अनशन पर हैं। उनकी मांग है कि जब तक सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून को मंजूरी नहीं देती है, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.