डेढ़ करोड़ डूबने के बाद गुस्से में उठा ले गए, पुलिस ने मथुरा से खोज निकाला, जानिए कैसे पता की लोकेशन

गाजियाबाद से यू टयूबर का अपहरण : डेढ़ करोड़ डूबने के बाद गुस्से में उठा ले गए, पुलिस ने मथुरा से खोज निकाला, जानिए कैसे पता की लोकेशन

डेढ़ करोड़ डूबने के बाद गुस्से में उठा ले गए, पुलिस ने मथुरा से खोज निकाला, जानिए कैसे पता की लोकेशन

Tricity Today | पुलिस हिरासत में मनीष, मामले की जानकारी देते डीसीपी सिटी राजेश कुमार।

Ghaziabad News : चिपियाना आरओबी के पास एनएच-9 पर बृहस्पतिवार रात स्थानीय निवासी प्रवीण का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने पहले योजना के तहत युवक की कार में टक्कर मारी और फिर झगड़ा किया। झगड़े के दौरान उन्होंने युवक को अपनी कार में डाल लिया और बंधक बनाकर ले गए। विजयनगर थाना पुलिस को युवक की स्मार्टवाच से लोकेशन मिलने के बाद युवक को मथुरा से खोज निकाला। मौके से दो अपहर्ता भी पकड़े गए। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में कुल छह अभियुक्त बनाए गए हैं, बाकी चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।

यू-टयूबर है प्रवीण, गेमिंग एप भी चलाता है
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि प्रवीण मशहूर यू- टयूबर और उसके चैनल पर काफी फालोअर है। इससे उसे अच्छी-खासी आमदनी भी होती है। इसके अलावा प्रवीण गेमिंग एप का संचालन भी करता था। दिल्ली के रहने वाले एक युवक के करीब ड़ेढ़ करोड़ रुपये एप में लगाने पर डूब गए थे। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रवीण के अपहरण की योजना बनाई। प्रवीण चौधरी बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे अस्पताल में भर्ती अपने पिता को देखने फार्च्यूनर कार से निकला था।

एबीईएस के सामने से किया अगवा
जब वह एबीईएस कॉलेज के सामने स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने से एक इको स्पोर्ट्स कार रुकी।कार सवार युवकों ने प्रवीण को धमकाया कि देखकर नहीं चलता, कार में टक्कर मारेगा क्या। इस पर प्रवीण ने कार से उतरकर देखा, लेकिन कार में टक्कर तो लगी ही नहीं, सुनकर इको स्पॉर्ट्स सवार युवकों ने कहा, अच्छा जबान लड़ाता कहते हुए मारपीट करने लगे और अपने कार में उसे डालकर फरार हो गए।

मथुरा लेकर पहुंचे अपहर्ता
युवकों ने प्रवीण को अपने कार में डालते ही कार दौड़ा दी। प्रवीण चौधरी को बदमाश अपने साथ मथुरा ले गए। रास्ते में प्रवीण के साथ मारपीट की गई। करीब तीन घंटे तक जब प्रवीण घर से अस्पताल नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी जानकारी करने के लिए फोन मिलाया, लेकिन फोन बंद मिला। उन्हें अनहोनी का डर सताने लगाने लगा। काफी खोजने के बाद भी प्रवीण का कहीं कोई पता नहीं चला तो शाम को करीब पांच बजे उन्हें विजयनगर थाना पुलिस को सूचित किया।

परिजनों ने बताया स्मार्ट वाच के बारे में
पुलिस को प्रवीण के परिजनों ने ही बताया कि प्रवीण के पास स्मार्टवाच है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उसकी स्मार्टवाच की लोकेशन निकाली, लोकेशन मथुरा में फरह थानाक्षेत्र की मिली। पुलिस का कहना है कि मथुरा पुलिस के सहयोग से पीड़ित को कार समेत सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने प्रवीण की फॉर्च्यूनर कार से गौर सिटी निवासी मनीष को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी सुरेंद्र उर्फ सौरभ को मथुरा पुलिस ने फरह थानाक्षेत्र के गढ़ी बैरी से पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि मामले में चार आरोपी अभी फरार हैं।

डेढ़ करोड़ निकालने को किया अगवा
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि अ‌भियुक्त मनीष ने बताया कि प्रवीण नामी यूटयूबर है, उसके पास बहुत पैसा है, उसके तीन लाख सब्सक्राइबर हैं। प्रवीण ने इंस्टाग्राम पर तिरंगा गेमिंग एप का प्रमोशन किया था। मनीष के कहने पर दिल्ली के रहने वाले राहुल गुप्ता ने एप में रुपये लगाए थे, जिनमें राहुल के करीब डेढ़ करोड़ रुपये डूब गए थे। इस रकम की वसूली के लिए राहुल के कहने पर प्रवीण चौधरी के अपहरण की योजना बनाई थी। अपहरण में मनीष, सुरेंद्र, राहुल गुप्ता, मथुरा निवासी पुष्पेंद्र, हितेश चौधरी और मनोज शामिल थे। मनीष और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है, बाकी अभी फरार हैं।

पिस्टल के बल 50 लाख मांगे
पीड़ित प्रवीण ने बताया गाजियाबाद से मथूरा तक पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ करीब दो घंटे तक लगातार मारपीट की जाती रही। इस दौरान पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी गई और 50 लाख रुपये की मांग की गई।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.