Ghaziabad News : इन दिनों हार्ट अटैक से मौत के कई मामला सामने आ रहे है। कभी जिम में तो कभी राह चलते कई लोग रोजाना अपनी जान गवा रहे हैं। इसी बीच गाजियाबाद के मुरादनगर में एक दुखद घटना में छोले भटूरे खाते समय एक 40 वर्षीय व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कुम्हैड़ा गांव के निवासी संदीप त्यागी बृहस्पतिवार दोपहर लगभग ढाई बजे रावली रोड स्थित जीतपुर कॉलोनी में सीताराम की दुकान पर छोले भटूरे का आनंद ले रहे थे। अचानक वे बेहोश हो गए और आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया।एसीपी सिद्धार्थ गौतम के अनुसार, अस्पताल में डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण हृदयघात बताया है। हालांकि, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक संदीप त्यागी राजकुमार के पुत्र थे और कुम्हैड़ा गांव के रहने वाले थे। उनकी अकस्मात मृत्यु से परिवार में शोक की लहर है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता को रेखांकित किया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली है।