Greater Noida West : सेक्टर-3 में स्थित एक पॉश इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब 4-5 बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर से करीब 8 से 10 लाख रुपए का सामान चोरी किया गया है। जिसमें आभूषण और कैश भी बदमाश चोरी करके ले गए। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी है, पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पॉश इलाके में बदमाशों ने बोला धावा :
सेक्टर-3 की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ की रहने वाली सुरभि अपने पति नीरज और बच्चे के साथ सेक्टर-3 में रहती है। सुरभि ने बताया कि वह शनिवार की शाम को रिपब्लिक क्रॉसिंग में स्थित अपने भाई के घर पर गई थी। उनके पति इस समय आउट ऑफ स्टेशन है। उनके पति कंपनी के काम से बाहर गए हुए हैं। नीरज नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं।
सुबह के समय दिया घटना को अंजाम
सुरभि ने बताया कि सुबह करीब 3:00 से 4:00 के बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। घर का ताला तोड़कर करीब 8 से 10 लाख रुपए का सामान चोरी करके ले गए। घर में काफी आभूषण और कैश भी रखा हुआ था।
सीसीटीवी डीवीआर अपने साथ ले गए चोर
सुरभि ने बताया कि पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन आरोपी सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ लेकर चले गए। सुबह जब सुरभि अपने भाई के घर से वापस आई तो चोरी के बारे में पता चला। आरोपी इतने शातिर है कि वारदात के बाद सीसीटीवी डीवीआर को अपने साथ लेकर चले गए। सुरभि ने बताया कि एक दूसरे सीसीटीवी में चोरी कैद हुए है।