10 Months After The Suicide Of A Constable In Greater Noida A Report Has Been Filed Against His Girlfriend And Her Husband Police Is Investigating The Matter
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिपाही आत्महत्या का मामला : 10 माह बाद प्रेमिका और उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सिपाही द्वारा लगभग 10 माह पहले अपनी सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में अब नया मोड़ आया है। इस मामले में अब मृतक सिपाही के पिता ने उसकी प्रेमिका और उसके पति पर उकसाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद बिसरख थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
27 मार्च को मेफेयर सोसाइटी में की थी आत्महत्या
बता दें कि मूलरूप से यूपी के जालौन निवासी 25 वर्षीय कुलदीप 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। कुलदीप की ललितपुर में तैनाती थी। बीती 27 मार्च को कुलदीप ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी में अपनी सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार, मृतक कुलदीप अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए नोएडा आया था और उसने अपनी प्रेमिका के फ्लैट पर खुदकुशी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस न शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अब इस मामले में 10 माह बाद मृतक सिपाही कुलदीप के पिता सुनील ने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी
मृतक सिपाही के पिता सुनील ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की मुरैना मध्य प्रदेश के रहने वाले रवि से दोस्ती हुई थी। दोनों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में डस्ट सप्लाई का व्यापार शुरू किया था। बताया कि इस दौरान कुलदीप का रिश्ता आगरा की रहने वाली एक युवती से तय हो गया था। जब यह बात रवि की पत्नी हेमा को पता चल गई थी। हेमा ने कुलदीप का रिश्ता तय होने का विरोध किया और उसकी मंगेतर को फोन कर बताया था कि कुलदीप से वह शादी कर चुकी है। पिता का आरोप है कि आरोपी हेमा और उसके पति ने कुलदीप को आत्महत्या के लिए उकसाया था और डरा-धमका कर उससे रुपयों की वसूली की। आरोप है कि उनकी प्रताड़ना से तंग आकर कुलदीप ने खुदकुशी कर ली थी। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।