शाहबेरी मे 148 दुकानें जल्द होंगी ध्वस्त, प्राधिकरण की फाइल तैयार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चलेगा योगी बाबा का बुलडोजर : शाहबेरी मे 148 दुकानें जल्द होंगी ध्वस्त, प्राधिकरण की फाइल तैयार

शाहबेरी मे 148 दुकानें जल्द होंगी ध्वस्त, प्राधिकरण की फाइल तैयार

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida West : शाहबेरी गांव में शत्रु संपत्ति पर बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने आज से एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 10,950 वर्गमीटर की शत्रु संपत्ति से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। इस भूमि पर खसरा नंबर 13, 30, 125 और 187 पर बनी 148 अवैध दुकानों को ध्वस्त करने का कार्य किया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है और इसे निष्पादित करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था या यातायात संबंधी परेशानी से निपटा जा सके।

अवैध निर्माण हटाने का आदेश जारी
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 28 अगस्त को अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद लेखपाल दर्शन कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया और अवैध निर्माण हटाने के लिए सार्वजनिक नोटिस चस्पा किया। सात दिनों का समय दिया गया था, परंतु समयसीमा के बावजूद शाहबेरी में निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाने का निर्णय लिया है।

शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जे का इतिहास
शाहबेरी गांव में खसरा नंबर 13, 30, 68, 69, 124, 125, 186, 187, और 205 के तहत लगभग 10 हजार वर्गमीटर से अधिक की शत्रु संपत्ति पाई गई है। इनमें से छह खसरा नंबर पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो चुका है। इन जमीनों की वर्तमान बाजार मूल्य करोड़ों रुपये में है, और प्रशासन ने इनकी कीमत का आकलन कर रिपोर्ट कस्टोडियन को भेज दी है। खसरा नंबर 187 की जमीन का मालिक पाकिस्तान चला गया था, और उसके बाद यह जमीन कई बार खरीदी-बेची गई। हालांकि, हाईकोर्ट से राहत न मिलने के कारण, यह जमीन अब कस्टोडियन के पास रहेगी, जो इसे नीलाम करने की तैयारी कर रहा है।

अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया
मार्च 2023 में प्रशासन ने शाहबेरी में अवैध रूप से बनी 96 दुकानों को सील किया था। अब प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्णय लिया है। खसरा नंबर 13 की 1520 वर्गमीटर जमीन, खसरा नंबर 30 की 250 वर्गमीटर जमीन, और खसरा नंबर 125 की 390 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है। दादरी प्रशासन की टीम ने इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की तैयारी पूरी कर ली है। दुकानों और भवनों को खाली करने के लिए पहले ही सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई थी, लेकिन अब प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।

अतिक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी
यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शाहबेरी गांव की पूरी शत्रु संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त नहीं करा लिया जाता। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तरह के अतिक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.