हाई राइज सोसाइटी में गैस रिसाव से मुश्किल में फंसे 1500 परिवार, मैनेजमेंट ने बताई ये वजह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : हाई राइज सोसाइटी में गैस रिसाव से मुश्किल में फंसे 1500 परिवार, मैनेजमेंट ने बताई ये वजह

हाई राइज सोसाइटी में गैस रिसाव से मुश्किल में फंसे 1500 परिवार, मैनेजमेंट ने बताई ये वजह

Google Image | Panchsheel Green Society

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी में करीब 1500 परिवारों को आईजीएल गैस पाइप लाइन में रिसाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार की रात 11:00 बजे से बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे तक लीकेज की वजह से आपूर्ति बाधित रही। इसके चलते सोसाइटी में लोगों को भारी तकलीफ हुई। बुधवार की शाम फिर से गैस की आपूर्ति बहाल होने के बाद निवासियों को राहत मिली।

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील ग्रीन्स 2 और अजनारा ली गार्डन सोसायटी के बीच की दीवार टूट गई थी। मंगलवार को हुई बारिश में यह दीवार गैस की पाइप लाइन पर गिर गई। इसकी वजह से लाइन फट गई और इसमें रिसाव की समस्या आ गई। इसके चलते गैस की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इस बाउंड्री वॉल को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत की गई। मगर इसे ठीक नहीं कराया गया। 

सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि पंचशील ग्रीन्स 2 में करीब 1500 परिवार रहते हैं। पंचशील और अजनारा ली गार्डन सोसायटी के बीच की दीवार करीब पिछले 2 साल से टूटी हुई है। बारिश की वजह से ये दीवार और धंस गई। नीचे से गुजर रही आईजीएल की लाइन पर इसका दबाव पड़ा। इसके चलते लाइन फट गई और गैस का रिसाव शुरू हो गया। लोगों का कहना है कि 2 साल से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर प्रबंधन से दीवार ठीक कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश की वजह से यह दीवार नीचे धंस गई और गुजर रही आईजीएल की पाइप लाइन फट गई। इसके चलते मंगलवार रात 11:00 बजे से बुधवार शाम करीब 4:00 बजे तक गैस आपूर्ति बंद कर दी गई थी। इस दौरान लोगों को खासी असुविधा हुई। खासतौर पर बच्चों और बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रबंधन ने बताया कि लाइन की वजह से आपूर्ति बंद थी। इसे बाद में ठीक करा दिया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.