Greater Noida West : आम्रपाली बिल्डर के निर्माणधीन ड्रीम विला प्रोजेक्ट में शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे लिफ्ट के टूटने से 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईकमान के आदेश पर नोएडा पुलिस ने पूरी निर्माणधीन बिल्डिंग को सील करने के आदेश दिए हैं। इस समय निर्माणधीन बिल्डिंग में करीब 2,000 लोग मजदूर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में इनके ऊपर बड़ा आर्थिक संकट आ गया है। क्योंकि पुलिस ने बिल्डिंग को खाली करने के आदेश दे दिए है। जिसकी वजह से इन 2,000 मजदूरों का काम के साथ मकान भी छीन गया है। इसके अलावा जो पैसे महीने पूरा होने पर मिलते, वो भी लटक गए है।
अनाउंसमेंट करते हुए बिल्डिंग को खाली करने के आदेश
हजारों की संख्या में मजदूर इस निर्माणधीन बिल्डिंग में काम करते हैं। काम करने के बाद अपना छोटा-मोटा अस्थाई मकान बनाकर इसी बिल्डिंग में रहते हैं। शुक्रवार की सुबह लिफ्ट टूटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अब आदेश आया है कि इस बिल्डिंग को सील किया जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन हो। आदेश आने के बाद पुलिस ने अनाउंसमेंट करते हुए सभी लोगों को बिल्डिंग खाली करने के लिए कहा है।
परिवारों के साथ रहते थे हजारों मजदूर
ऐसे में अब इन 2000 मजदूरों का काम छीन गया है। काम के साथ मकान भी छिन गया है। क्योंकि वह यहां पर अपने परिवारों के साथ रहते थे। अगले कुछ घंटे के दौरान ही पूरी बिल्डिंग को खाली करना होगा। इसके अलावा ठेकेदार पर जो पैसे बकाया है, उन पैसों के लिए चक्कर लगाने पड़ेंगे। महीना पूरा होने पर पैसे मिलते, लेकिन उससे पहले जब काम छोड़ दिया तो ठेकेदार पर पैसे अटक जाएंगे।
दिन निकलते ही 4 मजदूरों की मौत
आम्रपाली ड्रीम विला निर्माणधीन सोसाइटी में सुबह करीब 8:30 यह हादसा हुआ है। पैसेंजर लिफ्ट में सवार होकर 9 लोग दसवीं मंजिल से नीचे आ रहे थे। आठवीं मंजिल पर अचानक लिफ्ट टूट गई और नीचे जाकर गिरी। इस घटना में लिफ्ट में सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई। दो मजदूरों की हालत बेहद नाजुक है, जो जिंदगी और मौत से जिला अस्पताल में लड़ रहे हैं। इसके अलावा तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
लिफ्ट हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान
इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष
अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष
विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष
आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष
घायल व्यक्तियों के नाम
असुल मुस्तकीम निवासी बिहार
अब्दुल मुस्तकीम
कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र 20 वर्ष
कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ
अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा