ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एथलीट ने गोवा में हासिल की शानदार उपलब्धि

आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन प्रतियोगिता : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एथलीट ने गोवा में हासिल की शानदार उपलब्धि

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एथलीट ने गोवा में हासिल की शानदार उपलब्धि

ट्राई सिटी | डॉ. ऋषिकेश पाटनकर

Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 1 के निवासी डॉ. ऋषिकेश पाटनकर ने 27 अक्टूबर 2024 को पणजी गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन में 7.45 घंटे में अपनी प्रतियोगिता पूरी की। डॉ. ऋषिकेश कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाली राष्ट्रीय कौशल विकास निगम में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि ने ना केवल उन्हें बल्कि उनके समुदाय को भी गर्व महसूस कराया है, क्योंकि यह एक चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित इवेंट है।

लगभग 1200 प्रतिभागियों ने लिया था भाग
2024 आयरनमैन 70.3 गोवा भारत में होने वाला एकमात्र आयरनमैन इवेंट है। जिसमें लगभग 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह ट्रायथलॉन मीरामार बीच से शुरू हुआ। जहां से एथलीटों को अरब सागर में 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी दौड़ का सामना करना पड़ा। डॉ. ऋषिकेश ने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ इस कठिन चुनौती को स्वीकार किया और सफलता प्राप्त की।

अन्य एथलीटों को प्रेरणा
डॉ. ऋषिकेश की इस उपलब्धि से अन्य एथलीटों को प्रेरणा मिलती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने ट्रायथलॉन में भाग लेने के लिए लंबे समय तक तैयारी की थी और उनकी सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि मानसिक और शारीरिक दृढ़ता से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.