रोडरेज में ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सनसनीखेज वारदात : रोडरेज में ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

रोडरेज में ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

Tricity Today | मृतक की फाइल फोटो

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बुधवार को रोजा जलालपुर गांव में रोडरेज में बाइक सवार और ऑटो चालक के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान बाइक सवार ने साथियों को बुला लिया और ऑटो चालक के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आए एक अन्य ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने घटना की शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों का वीडियो वायरल 
इस घटना से गुस्साए परिजन थाना बिसरख पहुंच गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों का आरोप है कि कहासुनी के दौरान बाइक सवार रविकांत ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर ऑटो चालक मुकेश के साथ मारपीट की थी। इस बीच अन्य ऑटो चालक राजकुमार बीच-बचाव करने लगे। आरोपियों ने चालक राजकुमार की पीट-पीटकर हत्या की है। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। परिजनों का कहना है कि उन्हें पुलिस को घटना की तहरीर दी है।  मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
इस संबंध में सेन्ट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि बाइक सवार रविकांत और ऑटो चालक मुकेश के बीच रोडरेज के दौरान कहासुनी हुई थी। इस दौरान अन्य ऑटो चालक राजकुमार बीच-बचाव कर रहा था। रविकांत और उसके साथियों द्वारा मारपीट किए जाने से राजकुमार की मौत हुई है। घटना के मुख्य आरोपी रविकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.