गौर सिटी सोसाइटी में फिर बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे निवासी

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौर सिटी सोसाइटी में फिर बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे निवासी

गौर सिटी सोसाइटी में फिर बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे निवासी

Tricity Today | Greater Noida West

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में एक और बड़ी घटना बुधवार को हुई। सोसाइटी के छठें एवेन्यू के टावर सी के बेसमेंट में फॉल सीलिंग का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के समय कुछ लोग लिफ्ट से बाहर निकल रहे थे, लेकिन समय रहते उन्होंने खुद को बचा लिया।

कैसे हुआ हादसा
निवासियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग लिफ्ट से बेसमेंट में पहुंचे थे। जैसे ही वे लिफ्ट से बाहर निकले, अचानक फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा गिरने लगा। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


बढ़ती समस्याओं से परेशान लोग
गौर सिटी और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में रहने वाले लोग इन दिनों लगातार बढ़ती समस्याओं से जूझ रहे हैं। रेजिडेंट्स पहले से ही यातायात जाम और अन्य बुनियादी समस्याओं से परेशान थे। अब सोसायटी में हो रहे हादसे उनके लिए चिंता का एक नया कारण बन गए हैं। हाल ही में गैलेक्स ब्लू सफायर मॉल में रेलिंग गिरने से गाजियाबाद के दो लोगों की मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

अन्य खबरे