ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बस में लगी भीषण आग

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बस में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बस में लगी भीषण आग

Tricity Today | BIG BREAKING

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राइस चौकी के समीप बस में भीषण आग लगी। आगे की लपटों से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे है। माना जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोग सुरक्षित है। पेड़ से टकराकर बस हुई धुआं-धुआं
आग इतनी तेजी से फैली कि चंद सेकेंड में बस धुआं-धुआं हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि आग पेड़ से टकराने के बाद लगी। वहीं, फायर सर्विस यूनिट मौके पर मौजूद है, आग को बुझाने में लगी है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया और लोग बस को जलते हुए देखने के लिए जमा हो गए।

पुलिस और दमकल गाड़ी मौके पर मौजूद
पुलिस भी मौके पर पहुंच, फायर सर्विस यूनिट के साथ आग को बुझाने में लगी है। इस दौरान घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा चुका लेकिन तेजी से फैल रही आग और तेज लपटों के कारण दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.