Greater Noida West : खैरपुर गुर्जर में 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट लगाने के नाम पर बड़ा खेला चल रहा है। खैरपुर गुर्जर के रहने वाले सुमित कुमार ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ को जन सुनवाई में पत्र सौंपा है। जिसमें सुमित कुमार ने कहा है कि महेश कुमार को 6 प्रतिशत आबादी का प्लॉट संख्या 65 आवंटन हुआ, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक डिवीजन-3 के प्रभारी चेतराम सिंह की ओर से लीज प्लान नहीं दिया गया है।
अथॉरिटी को नुकसान पहुंचाया
उन्होंने बताया कि प्लॉट के लिए सड़क, सीवर, बिजली और पानी का भी इंतजाम नहीं किया गया है। जबकि, प्लॉट संख्या 107 ओर 108 का लीज प्लान भी जारी कर दिया गया। इसके साथ ही प्लॉट के कई छोटे-छोटे टुकड़ों कर अथॉरिटी को भारी नुकसान पहुंचाया गया। टुकड़े किए गए प्लॉट की रजिस्टी भी ट्रैन्किल सुपरवाइजर गुलवीर सिंह ने रजिस्ट्री भी करा दी है। प्लॉट का लीज प्लान बनाने और कब्जा देकर रजिस्ट्री करने का खेल खेला जा रहा है।