Greater Noida West : बिसरख थाना क्षेत्र के गांव मिलक लच्छी में बीते 12 जून को एक महिला लापता हो गई थी। गुरुवार को उस मामला का शव ग्रीन बेल्ट में मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
12 जून से थी लापता
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मिलक लच्छी गांव में रहने वाली 58 वर्षीय महिला तारावती बीते 12 जून से घर से लापता थी। उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस को शक- लू लगने से मौत हुई
गुरुवार की सुबह तारावती का शव ग्रीन बेल्ट में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस को शक है कि महिला की लू लगने से मौत हुई है, जबकि उसके परिजन इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।