बिल्डर ने फिर बढ़ाया मेंटिनेस शुल्क, गौर सिटी के निवासियों में रोष, जानिए कब कितने अतिरिक्त पैसे देने होंगे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिल्डर ने फिर बढ़ाया मेंटिनेस शुल्क, गौर सिटी के निवासियों में रोष, जानिए कब कितने अतिरिक्त पैसे देने होंगे

बिल्डर ने फिर बढ़ाया मेंटिनेस शुल्क, गौर सिटी के निवासियों में रोष, जानिए कब कितने अतिरिक्त पैसे देने होंगे

Tricity Today | Gaur City

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौर सिटी की 6 एवेन्यू सोसाइटी में मेंटिनेस शुल्क का मुद्दा उठ गया है। बिल्डर ने सोसाइटी के निवासियों को एक अक्टूबर से नई दर लागू करने को मेल भेजा है। जिसके बाद निवासियों में आक्रोश है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डर सोसाइटी में कोई सुधार तो कर नहीं रहा बल्कि मेंटिनेस शुल्क बढ़ा रहा है।

सोसायटी की निवासी अनीता प्रजापति ने बताया कि एवेन्यू में काफी संख्या में परिवार रह रहे है लेकिन यहां पर सुविधाओं का अभाव है। पार्क में बच्चों के झूले उतार लिए गए जो अभी तक नहीं लगे हैं। लिफ्ट से बटन गायब है, ऐसे में लोगों को दिक्कत हो रही है। संक्रमण की स्थिति ठीक होने के बाद भी स्वीमिंग पूल पिछले एक साल से बंद पड़ा है। 

उनका कहना है कि 13 सुरक्षा कर्मियों को कोरोना काल के चलते एक साल पहले हटा दिए था, जो अभी तक काम पर वापस नहीं लौटे हैं। बेसमेंट पार्किंग में लीकेज की वजह से जलभराव हो गया है। पहले ही लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। रखरखाव शुल्क बढ़ाकर बिल्डर निवासियों पर अतिरिक्त भार डालना चाहता है, जोकि ठीक नहीं है। आपको बता दें कि बिल्डर ने रखरखाव शुल्क की दर 2 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकर 2 रुपये 30 पैसे कर दिया है। बिल्डर ने निवासियों से नई दर अक्टूबर से लागू करने को कहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.