रोडरेज में कार सवार को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ तोड़ा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दबंगई : रोडरेज में कार सवार को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ तोड़ा

रोडरेज में कार सवार को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ तोड़ा

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी गांव तालाब के पास रोडरेज की घटना के दौरान एक कार सवार को पीटा गया। दो बाइक सवार करीब छह युवकों ने लाठी - डंडों से कार सवार को पीटते हुए उसका हाथ तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने थाना बिसरख पुलिस से घटना की शिकायत की है। 

जानिए पूरा मामला
पीड़ित मोहित यादव भुआपुर हापुड़ में परिवार के साथ रहता है। पुलिस को दी शिकायत मोहित ने बताया कि वह 27 सितंबर को रात करीब 8:20 बजे शाहबेरी के डीएम पब्लिक स्कूल से घर के लिए निकले थे। जब वह कार से शाहबेरी तालाब के पास पहुंचे तो एक बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने कार से उतरकर युवकों से टक्कर मारने की वजह पूछी तो आरोपी गालियां देने लगे। इस दौरान आरोपियों ने दो और युवकों को डंडे लेकर बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे मारना शुरू कर दिया। वह बचने के तालाब की तरफ भागा तो कुछ लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें देखकर आरोपी चारों युवक वहां से भाग निकले। आरोपियों ने उसका एक हाथ तोड़ दिया। 

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.